सिरोही: केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग में राजकीय महिला कॉलेज सिरोही की एमएससी छात्रा भाग्यश्री सिसोदिया का अन्तिम चरण में चयन हो गया है. इससे पहले भाग्यश्री ने 4 राउंड के लिखित व इंटरव्यू की बाधाओं को पार किया. वे अब राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को दिल्ली में 'विकास भी, विरासत भी' पर अपना विजन पीएम मोदी के सामने रखेंगी. भाग्यश्री ने राज्य स्तर पर सिरोही जिले का प्रतिनिधित्व 'राजस्थान मिशन 2030' पर किया था. उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा एक लाख का चेक भी दिया गया था.
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से माय भारत पोर्टल के माध्यम से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन 25 नवम्बर से किया गया था. यह एक प्रकार का युवा महोत्सव है, जिसमें भारत के भविष्य को आकार देने में युवाओं की भागीदारी प्रेरित करने की चार चरणों में प्रतियोगिता हुई थी.