राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के लिए भाग्यश्री सिसोदिया का चयन, कल पीएम से करेंगी बातचीत - YOUNG LEADER DIALOGUE

केन्द्र सरकार के विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग में राजकीय महिला कॉलेज की छात्रा भाग्यश्री सिसोदिया का चयन हुआ है.

Young Leader Dialogue
यंग लीडर डायलॉग के लिए भाग्यश्री सिसोदिया का राष्ट्रीय स्तर पर चयन (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2025, 1:42 PM IST

सिरोही: केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग में राजकीय महिला कॉलेज सिरोही की एमएससी छात्रा भाग्यश्री सिसोदिया का अन्तिम चरण में चयन हो गया है. इससे पहले भाग्यश्री ने 4 राउंड के लिखित व इंटरव्यू की बाधाओं को पार किया. वे अब राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को दिल्ली में 'विकास भी, विरासत भी' पर अपना विजन पीएम मोदी के सामने रखेंगी. भाग्यश्री ने राज्य स्तर पर सिरोही जिले का प्रतिनिधित्व 'राजस्थान मिशन 2030' पर किया था. उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा एक लाख का चेक भी दिया गया था.

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से माय भारत पोर्टल के माध्यम से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन 25 नवम्बर से किया गया था. यह एक प्रकार का युवा महोत्सव है, जिसमें भारत के भविष्य को आकार देने में युवाओं की भागीदारी प्रेरित करने की चार चरणों में प्रतियोगिता हुई थी.

पढ़ें: 'सशक्त युवा-विकसित भारत’ की थीम पर होगा मिनी जम्बूरी का आयोजन, 3 हजार से अधिक स्काउट गाइड लेंगे भाग

इस प्रतियोगिता में राजस्थान से 30 हजार युवाओं ने भाग लिया था. इसमें से भाग्यश्री का चयन हुआ है. इसके अलावा कुल 45 युवाओं को दिल्ली में पीएम मोदी के समक्ष अपना विजन रखने का मौका मिला है. भाग्यश्री की इस उपलब्धि के बाद उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. भाग्यश्री अपने कॉलेज की होनहार छात्रा है.

इसे भी पढ़ें: जंक फूड छात्रों की सेहत पर भारी, शिक्षा विभाग ने ली जिम्मेदारी, अब स्कूलों में बनेंगे हेल्थ क्लब

ABOUT THE AUTHOR

...view details