श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बागवान की अलका रावत का भारतीय सेना में चयन हुआ है. अलका भारतीय सेना के मेडिकल नर्सिंग विंग में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हुई हैं. बीते 14 जून को पूणे में हुई पासिंग आउट परेड के बाद वह सेना का हिस्सा बनीं.
अलका की स्कूली पढ़ाई आर्मी स्कूल से हुई है. उन्होंने सैनिक स्कूल रायवाला से 12वीं की पढ़ाई की. इसके बाद जौलीग्रांट से 4 वर्षीय बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की. अलका के पिता हरि सिंह रावत भी भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं. वह 7वीं गढ़वाल राइफल से हवलदार के पद से रिटायर हुए हैं. वर्तमान में वे दिल्ली गेल इंडिया लिमिटेड में नौकरी कर रहे हैं. हरि सिंह रावत ने बताया वे खुद सेना का हिस्सा रहे इसलिए उन्होंने बच्चों को सैनिक स्कूल में पढ़ाया.