रामनगर:नगर निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में कई नेता बागी हो गए हैं. बागियों के चुनावी मैदान में उतरने के ऐलान पार्टी के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं. नैनीताल जिले के रामनगर मेंपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रहे भगीरथ लाल चौधरी ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय नामांकन भरा. जिसके बाद सियासत तेज हो गई है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रामनगर का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ मैं मैदान में उतरा हूं.
रामनगर में जब से भाजपा ने अपने प्रत्याशी नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी को बनाया है, तब से रामनगर भाजपा में बगावत शुरू हो गई है. भाजपा का दामन छोड़कर प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद रहे हैं. वहीं प्रत्याशियों को हाईकमान द्वारा मनाने का कार्य भी चल रहा है. गौर हो कि निकाय चुनाव में बीजेपी से बगावत कर पूर्व पालिलाध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी ने आज अपना नामांकन भरा. इस दौरान भगीरथ लाल ने कहा कि यह शहर प्यार और सौहार्द का प्रतीक रहा है.