बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में बेटी के विदा होते ही बुलानी पड़ गई फायर ब्रिगेड, लाखों की संपत्ति खाक - FIRE IN BHAGALPUR

भागलपुर में दर्दनाक घटना हुई है. बेटी की विदाई के बाद घर में रखा गैस सिलिंडर फटने से दो घर जलकर राख हो गया.

भागलपुर में आग
भागलपुर में आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 6 hours ago

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सिलेंडर विस्फोट होने से दर्दनाक घटना हुई है. बताया जाता है कि बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा निवासी फंटूश पंडित ने बेटी की शादी थी. शादी धूमधाम से कर बेटी को विदा किया. बेटी के विदा करते ही घर में भीषणआग लग गई. इस अगलगी में 2 घर और करीब 7 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गए.

बेटी की विदाई के बाद घर आग: दरअसल, फंटूश पण्डित की बेटी की शादी 11 दिसम्बर को थी. कल यानी 15 दिसंबर को देर शाम उसे विदा किया. लोग घर के काम में लगे थे. तभी घर में आग लग गई. जब तक लोग आग को काबू कर पाते आग तबतक आग बेकाबू हो गया और पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान आग ने फंटूश के घर के साथ-साथ भाई अरुण पण्डित के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया.

भागलपुर में आगलगी (ETV Bharat)

सिलेंडर फटने से भड़की आग: अगलगी के दौरान घर में रखा गैस सिलिंडर फट गया. गैस सिलंडर ब्लास्ट हाने की आवाज दूसरे गांव तक भी सुनाई दिया. वहां पर मौजूद लोग अपनी जान को बचाने में किसी तरह कामयाब रहे. आग में दोनों घर समेत उसमें रखे कपड़े, अनाज, फर्नीचर, जेवर समेत लगभग सात लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया. अगलगी में दो बकरी के बच्चे भी जल गया.

फयरब्रिगेड ने आग पर किया काबू: आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और फायरब्रिगेड मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड व अजय उर्फ लाली कुंवर ने पीड़ित परिवार को गर्म कपड़े, कंबल, चादर, प्लास्टिक सीट,राशन सामाग्री,मसाले आदि समेत खाना बनाने के लिए बर्तन तत्काल मुहैया कराया.

भागलपुर में भीषण आग (ETV Bharat)

"आग लगने के दरमियान एक सिलेंडर फटने से दो घर जल राख हो गया. सिलेंडर फटने से आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था. फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और काफी मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया गया."-राहुल कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details