भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सिलेंडर विस्फोट होने से दर्दनाक घटना हुई है. बताया जाता है कि बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा निवासी फंटूश पंडित ने बेटी की शादी थी. शादी धूमधाम से कर बेटी को विदा किया. बेटी के विदा करते ही घर में भीषणआग लग गई. इस अगलगी में 2 घर और करीब 7 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गए.
बेटी की विदाई के बाद घर आग: दरअसल, फंटूश पण्डित की बेटी की शादी 11 दिसम्बर को थी. कल यानी 15 दिसंबर को देर शाम उसे विदा किया. लोग घर के काम में लगे थे. तभी घर में आग लग गई. जब तक लोग आग को काबू कर पाते आग तबतक आग बेकाबू हो गया और पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान आग ने फंटूश के घर के साथ-साथ भाई अरुण पण्डित के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया.
सिलेंडर फटने से भड़की आग: अगलगी के दौरान घर में रखा गैस सिलिंडर फट गया. गैस सिलंडर ब्लास्ट हाने की आवाज दूसरे गांव तक भी सुनाई दिया. वहां पर मौजूद लोग अपनी जान को बचाने में किसी तरह कामयाब रहे. आग में दोनों घर समेत उसमें रखे कपड़े, अनाज, फर्नीचर, जेवर समेत लगभग सात लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया. अगलगी में दो बकरी के बच्चे भी जल गया.