भागलपुरः बिहार की शासन-व्यवस्था में बदलाव और प्रदेश को खुशहाल बनाने के दावे के साथ जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के कई प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और सियासी दलों पर जमकर निशाना साधा.
'पढ़ाई कहीं नहीं हो रही है': इस मौके पर प्रशांत किशोर ने बिहार की शिक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि "स्कूलों से खिचड़ी बंट रही है और कॉलेजों से डिग्री बंट रही है, लेकिन पढ़ाई कहीं नहीं हो रही है. जब आपका बच्चा पढ़ेगा ही नहीं, तो चाहे लालू बन जाए कि मोदी बन जाए, चाहे तेजस्वी बन जाए कि नीतीश बन जाए, आपके अनपढ़ बच्चों को कोई भी कलेक्टर नहीं बना सकता."
"अपने बच्चों का ठिकाना ही नहीं है, सब लोग देश को विश्व गुरु बनाने चले हैं. सब बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं, लेकिन लोग ये बात नहीं कर रहे हैं कि हमारा बच्चा पढ़ेगा या नहीं."प्रशांत किशोर, सोयजक, जन सुराज
'100 में 60 लोगों के पास जमीन नहीं':प्रशांत किशोर ने सामाजिक न्याय की दुहाई देनेवालों को निशाने पर लेते हुए कहा कि"समाजवाद की इस जमीन पर 100 में से 60 लोगों के पास एक धुर जमीन भी नहीं है. यह आंकड़ा याद रखिए. यहां गरीब की बात हुई, सामाजिक न्याय की चर्चा हुई, लेकिन भूमि सुधार लागू नहीं किया गया."