बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में भागलपुर पुलिस, हथियार के साथ युवक गिरफ्तार - BHAGALPUR POLICE IN ACTION - BHAGALPUR POLICE IN ACTION

BHAGALPUR POLICE IN ACTION : भागलपुर में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एक्शन में दिख रही है. इस बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार एवं कारतूस सहित युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

Lok Sabha Election
लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में भागलपुर पुलिस

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 20, 2024, 7:03 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है. पुलिस लगातार छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है. इस बीच एक बार फिर से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अपराधी को हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

मधुसुदपुर थाना क्षेत्र का मामला:मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने 84 कारतूस के साथ, एक मार्केट, एक पिस्तौल और एक मैगज़ीन के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मधुसुदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गनौरा बादरपुर के चारदीवारी से घिरा विलाश मंडल के बगीचा में हथियार से लैश 04-05 व्यक्ति लूटपाट की योजना बना रहे हैं.

छापेमारी दल का गठन:वहीं, सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-02 के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.

बाइक भी बरामद किया गया:टीम द्वारा छापेमारी कर कट्टा, पिस्टल, मस्केट, कारतूस, मैगजीन एवं बाइक बरामद किया गया. साथ ही मिथलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस लूटपाट की योजना में शामिल अन्य व्यक्तियों पुलिस की सूचना मिलते ही फरार हो गए थे. वहीं उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना निवासी मिथलेश कुमार के रूप में हुई है.

फरार आरोपियों के लिए छापेमारी जारी: छापेमारी के दौरान उसके पास से 3 देशी कट्टा, 1 मस्केट, 1 पिस्टल मैगजीन, 84 कारतूस और एक बाइक बरामद किया गया है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर -02 के नेतृत्व में छापेमारी दल में शामिल सफदर अली, भृगुनंद यादव, गोपाल पासवान, पूजा कुमारी के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. फिलहाल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़े- पटना पुलिस से छिनतई मामले में पिस्टल और कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, भाई के साथ घटना को दिया अंजाम - Snatching From Patna Police Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details