भागलपुर: बिहार की भागलपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नवगछिया के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल दिलखुश यादव को एनएच 31 स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है. दिलखुश यादव होलट में रहकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था.
कुख्यात अपराधी का भांजा है दिलखुश:मिली जानकारी के अनुसार, पिछले हफ्ते ही जेल से छूटे कुख्यात छोटुआ यादव का चचेरा भांजा डिमाहा निवासी दिलखुश यादव हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि गोपालपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि भागलपुर का कुख्यात अपराधी छोटुआ यादव का चचेरा भांजा दिलखुश यादव एनएच- 31 के पास स्थित एक होटल में हथियार के साथ अपराध की योजना बना रहा है.
चालक सिपाही ने दिखाई बहादुरी:सूचना पर तत्काल टीम का गठन किया गया, जिसमें नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह के नेतृत्व में गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, डीआईयू प्रभारी पवन कुमार, आकांक्षा सिन्हा शामिल थी. टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम में शामिल चालक सिपाही सुनील कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए कुख्यात आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित की तलाशी के दौरान उसके पास से लोडेड कट्टा और पांच गोली मिली.