भागलपुर: बिहार में नीतीश सरकार ने सियासी उलटफेर के बीच आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. जहां पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर समेत 5 जिलों के डीएम बदले गए हैं. इसमें भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन भी शामिल हैं.
नए डीएम ने पदभार संभाला:भागलपुर के पूर्व डीएम सुब्रत कुमार सेन के तबादले के बाद नए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने पदभार संभाल लिया है. ऐसे में उनके विदाई पर पुलिस प्रशासन समेत तमाम अधिकारी पहुंचे थे. बताया जा रहा कि भागलपुर के निवर्तमान में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी के रूप में हुआ है. सुब्रत कुमार सेन ने नए जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी को जिलाधिकारी कार्यालय में अपना पदभार सोंपा.
डीएम ने योजनाओं को गिनाया:इस दौरान सुब्रत कुमार सेन ने भागलपुर में दिए गए तीन वर्ष और 27 दिनों के कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए कहा कि सभी अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और आम लोगों के सहयोग से उनका कार्यकाल बेहतर रहा है. अपने कार्यकाल में किए गए विकास योजनाओं को गिनाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से विकास कार्य धरातल पर उतारा जा सका है. वहीं, उन्होंने भागलपुर वासियों को धन्यवाद देते हुए अलविदा कहा.