मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में आ चुके थे मेहमान, सगाई से एक दिन पहले वॉशरूम में ऐसी हालत में मिला युवक - BETUL YOUNG MAN DIED

बैतूल में युवक की सोमवार को होनी थी सगाई.घर में रिश्तेदारों के आने का सिलसिला जारी था, वहीं वॉशरूम में ऐसी हालत में युवक मिला.

BETUL YOUNG MAN DIED
सगाई से एक दिन पहले युवक की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 9:25 PM IST

बैतूल: जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया गांव में सगाई के एक दिन पहले रविवार को युवक की मौत हो गई. युवक का शव घर में बने शौचालय में मिला है. हालांकि, परिजन जीवित होने की आशंका पर युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. वहीं घोड़ाडोंगरी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन परिजनों को सौंप दिया है.

वॉसरूम में मिला युवक का शव

दरअसल, सलैया निवासी अर्पित वर्मा की सोमवार को सगाई होनी थी. घर में मेहमान आ चुके थे. रविवार दोपहर अर्पित शौचालय गया और काफी देर तक वापस नहीं आया, तो परिजनों के शौचालय का दरवाजा खोलकर देखा तो अर्पित बेहोशी हालत में पड़ा मिला. परिजन आनन-फानन में उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं अस्पताल द्वारा मामले की सूचना घोड़ाडोंगरी पुलिस को दी गई.

आत्महत्या की जताई जा रही आशंका (ETV Bharat)

आत्महत्या की जताई आशंका

सूचना मिलते ही घोड़ाडोंगरी पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर मामले के जांच शुरू कर दी. पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन युवक के शव को लेकर गांव चले गए. जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पुलिस कर रही मामले की जांच

घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के एएसआई संत कुमार परतेतीबताया, "घोड़ाडोंगरी अस्पताल से युवक की मौत की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई. जांच के दौरान पता चला कि युवक के गले में निशान मिले है, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. अर्पित की सोमवार को सगाई होने वाली थी."

तवा नदी में मिला युवती का शव

वहीं एक दूसरे मामले में उमरी गांव के पास तवा नदी में उतराता हुआ एक युवती का शव मिला है. सूचना पर पाथाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तवा नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पाथाखेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती उमरी गांव निवासी सपना मर्सकोले 22 वर्षीय है. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मौत का पता लगाने में जुटी पुलिस

इस मामले में पाथाखेड़ा थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया,"रविवार को दोपहर तवा नदी में युवती का शव मिला था. जिसे पुलिस की टीम ने बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस मर्ग कायम मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है कि युवती की मौत कैसे हुई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details