बैतूल: शहर के सोहागपुर क्षेत्र में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई है. शुक्रवार से ही महिला ग्रामीणों को नहीं दिखाई दे रही थी. साथ ही मृतक अपने बेटे का फोन नहीं उठा रही थी. इसके बाद बेटे ने जब मां का हाल लेने एक परिचित को घर भेजा तो घर से तेज बदबू आ रही थी. वहीं घर पर महिला का शव संदिग्ध हालत में पड़ा था. वहीं घर की अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा हुआ मिला. मामले की सूचना मिलने पर एएसपी कमला जोशी, बैतूल बाजार थाना प्रभारी और एफएसएल टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
बैतूल में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों को घर पर मिला शव, पति की मौत के बाद रह रही थी अकेली
घर पर बिखरा हुआ था सामान पर कुछ भी नहीं हुआ चोरी, हत्या के एंगल से भी जांच कर रही पुलिस
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 4 hours ago
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने कहा, " सोहागपुर गांव में किरण नाम की महिला का शव घर से मिला है. मृतक महिला के पति ओमकार मालवीय का 8 साल पहले निधन हो गया था. इसके बाद मृतक महिला मायके के पास ही घर बनाकर रह रही थी. उसके तीन बच्चे हैं, जो अभी बाहर रहते हैं. शुक्रवार के बाद से महिला ग्रामीणों को नजर नहीं आ रही थी. उसके घर का दरवाजा खुला हुआ था, इससे किसी घटना होने का अंदेशा है. हालांकि, मृतक का पर्स, आभूषण अन्य सामान सुरक्षित हैं."
- पुलिस पर फायरिंग, धमकाने के शौकीन इनामी का एनकाउंटर, 5 थानों की पुलिस को थी तलाश
- रतलाम में पड़ोसी ने सुपारी देकर करवाई किसान की हत्या, खेत की मेड़ को लेकर था विवाद
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पड़ोसियों की ओर से आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या हुई है और पुलिस को भ्रमित करने के लिए आरोपी ने सामान इधर-उधर फेंक दिया. हालांकि, महिला के संघर्ष करने का कोई निशान नहीं मिला है. शव पर भी किसी तरह की चोट के स्पष्ट निशान नहीं दिखाई दे रहे हैं. पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. वहीं महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की असली वजह सामने आ सकेगी.