बैतूल।जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को हुए हादसे ने फिरएक की जान ले ली. बैतूल–इंदौर नेशनल हाइवे पर हिवरखेड़ी के पास अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार चला रही महिला आरक्षक सीमा धुर्वे की मौके पर मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. सूचना मिलने पर खेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
परीक्षा देने बैतूल आई थी महिला आरक्षक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बैतूल जिले के सालीमेट निवासी सीमा मरकाम पांढुरना जिले के बड़ चिचोली थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ थीं. शनिवार को बैतूल के जेएच कॉलेज में एमए की परीक्षा देने के लिए वे अपनी निजी कार से अकेले ही बैतूल के झाड़कुड़ में अपनी बहन के घर जा रही थी. शनिवार को उनकी परीक्षा थी. तभी हिवरखेड़ी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी. इससे कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गंभीर चोट आने से वे कार में ही फंस गईं और उनकी मौत हो गई.