मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लुढ़ककर मेन लाइन पर आ गईं ट्रेन की बोगियां, सैंकड़ों यात्रियों की जान पर बन आई, जानिये कैसे टला बड़ा हादसा - train bogies derailed in betul

Betul Train Accident: बैतूल के आमला में उस वक्त सैकड़ों यात्रियों की जान पर बन आई जब खाली ट्रेन की तीन बोगियां लुढ़ककर पटरी पर आ गईं. मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस के ड्राइवर ने ट्रेन को देखा तो सूझबूझ दिखाते हुए 100 मीटर दूर ट्रेन को रोक लिया, और एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

betul train accident
बैतूल में तीन बोगियां पटरी से उतरी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 3:10 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 3:21 PM IST

बैतूल में तीन बोगियां पटरी से उतरी

बैतूल।आमला रेलवे स्टेशन पर महज चंद सेकंड से एक बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो सैकड़ो जाने संकट में आ सकती थी. आमला से नॉनस्टॉप गुजर रही मालदा टाउन नई दिल्ली पुडुचेरी 14003 के ड्राइवर ने अगर सूझबूझ और हिम्मत से ट्रेन को कंट्रोल नहीं किया होता तो प्लेटफार्म क्रमांक 4 से ट्रेन इसी ट्रैक पर एक खाली यात्री बोगियों से टकरा जाती, और फिर किसी भी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. हालांकि घटना किसी मानवी भूल से हुई है या फिर कोई और बात है यह सब अभी जांच का विषय है. स्थानीय रेलवे अधिकारी किसी भी तरह के बयान से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

पिछले एक महीने से यार्ड में खड़ी थी खाली बोगियां

रेलवे के प्लेटफार्म क्रमांक 4 के बगल में यार्ड में 20 डिब्बों वाली खाली बोगियां यहां पिछले एक महीने से खड़ी थीं. प्लेटफार्म क्रमांक 4 से यहां से एक नॉन स्टॉप ट्रेन (14003 मालदा नई दिल्ली एक्सप्रेस) को गुजरना था. किंतु इसी दौरान यहां यार्ड में खड़ी खाली बोगियां लुढ़ककर मेन लाइन पर आ गईं और इसी खाली ट्रेन की तीन बोगी यहां पटरी से उतर गई. इसी दौरान इसी ट्रैक पर मालदा नई दिल्ली एक्सप्रेस आ गई और ये सब कुछ महज चंद सेकेंड के फासले से घटित हुआ. गनीमत यह रही कि इन बोगियां को पटरी से उतरते हुए, मालदा एक्सप्रेस के ड्राइवर ने देख लिया था, और समय रहते उन्होंने अपनी ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया.

Also Read:

Betul Railway Accident: पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा, बड़ा हादसा टला

आमला रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरे ट्रेन के एसी कोच, प्लेटफॉर्म पर मचा हड़कंप

मुरैना जिले के विजयपुरा रेलवे फाटक के पास ट्रैक ट्रेन की चपेट में आने से 8 गायों की मौत, 2 गंभीर

ट्रैक बदलकर ट्रेन को किया रवाना

रेलवे अधिकारी ने बताया कि ''मालदा एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रही होगी. घटना के बाद मालदा नई दिल्ली एक्सप्रेस को आमला में लगभग एक घंटे तक रोका गया. बाद में ट्रैक बदलकर इस ट्रेन को यहां से रवाना किया गया. घटना के बाद स्थानीय रेलवे के सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.'' ट्रेन हादसे होने के विषय में आमला एड़ीईएन अभिषेक गुप्ता ने बताया ''प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर रेल कर्मियों के द्वारा ट्रेन सुधार कार्य किया जा रहा है. हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी निकाली जा रही है.''

Last Updated : Mar 8, 2024, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details