बैतूल। बैतूल जिले में एक वृद्ध दंपति ने अपने ही बेटे और बहू पर घर में लंबे समय से बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद बैतूल कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. जहां वृद्ध दंपति को कमरे में कैद करने का आरोप प्राथमिक रूप से सही साबित होने पर कलेक्टर ने बेटे और बहु को तुरंत ही वृद्धि दंपति को आजाद करने के आदेश दिए हैं.
दरवाजे पर दीवार बनाकर किया कैद
बता दें कि, मामला बैतूल के सिविल लाइन इलाके का है, जहां पर भार्गव परिवार के वृद्ध दंपत्ति को उनके ही बेटे और बहु ने घर में दरवाजे पर दीवार बनाकर कैद कर दिया था. जिससे बुजुर्ग के बीमार होने पर उनका उपचार नहीं हो पा रहा था. लंबे समय से बेटे और बहु से मिन्नतें करने के बाद थक हार कर वृद्ध महिला ने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पर बैतूल कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर वृद्ध दंपति की समस्या सुनी और बेटे और बहु को समझाइश देकर तुरंत ही बनाई गई दीवारें तोड़ने के आदेश दिए हैं.
Also Read: |