मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में लहराते हुए जा रही बस पलटी, 15 यात्री घायल, सभी को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया - BETUL BUS ACCIDENT

बैतूल के पाथाखेड़ा में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 18 यात्री सवार थे, जिसमें से 15 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.

BETUL BUS ACCIDENT
बैतूल में अनियंत्रित होकर बस पलटी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 4:41 PM IST

बैतूल:जिले के पाथाखेड़ा में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 15 यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने यात्रियों को बस का कांच तोड़कर बाहर निकाला. सारनी और पाथाखेड़ा पुलिस ने सभी घायलों को पाथाखेड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घोड़ाडोंगरी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

15 यात्रियों को आई हैं मामूली चोटें

सारनी एसडीओपी रोशन कुमार जैन और थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और घटना के बारे में जानकारी ली. देवकरण डेहरिया ने बताया कि "सारनी से बैतूल जा रही बस पाथाखेड़ा में अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में करीब 18 लोग सवार थे, जो कालीमाई के पास किसी के यहां खाना बनाने जा रहे थे. 15 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

बस हादसे में 15 यात्री घायल (ETV Bharat)

ड्राइवर लहरा के चला रहा था बस

यात्री गीता अम्जरे ने बताया कि "हम सभी बस में सवार होकर सारनी से कालीमाई खाना बनाने जा रहे थे. ड्राइवर बस लहरा कर चला रहा था. उसको बस ठीक से चलाने के लिए बोला भी गया, लेकिन इसी दौरान पाथाखेड़ा में बस पलट गई. हादसे के बाद बस का दरवाजा लॉक हो गया था, जिससे सभी को कांच तोड़कर बाहर निकला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details