मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीयर से छिपकली निकलते ही उछल पड़ा कस्टमर, छिटककर इतनी दूर गया कि देखने वाले भन्नाए - Betul Lizard Beer - BETUL LIZARD BEER

बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में शराब दुकान से बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक उपभोक्ता ने जब दुकान से खरीदी गई बीयर की बोतल खोली, तो उसमें मरी हुई छिपकली निकली. डिस्पोजल में बीयर डालते ही उसके होश उड़ गए. इसके बाद सीधे शराब दुकान पहुंचा जहां उसकी शराब दुकान कर्मचारियों से जमकर बहस हो गई.

LIZARD IN BEER BOTTLE BETUL
बीयर में निकली छिपकली (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 6:00 PM IST

बैतूल :बीयर के शौकीनों के लिए चौंकाने और सावधान करने वाली खबर है. बैतूल जिले के मुलताई में बीयर की बोतल से मरी हुई छिपकली निकलने का मामला सामने आया है. ग्राहक सचिन ने बताया कि उसने जब एक नामी कंपनी की बीयर की बोतल खोली तो उसमें अजीब गंध आई. जब उसने बीयर का डिस्पोजल में डाला तो उसके होश उड़ गए. बीयर के अंदर मरी हुई छिपकली थी. ग्राहक सचिन ये देख भौंचक्का रह गया, जिसके बाद उसकी दुकान के कर्मचारियों से बहस शुरू हो गई.

मामले की जानकारी देता ग्राहक (Etv Bharat)

दुकानदार ने गाली देकर भगाया

ग्राहक सचिन विश्वकर्मा का आरोप है कि शराब दुकान के कर्मचारियों ने उसकी शिकायत को अनदेखा करते हुए उल्टा उससे गाली-गलौच की, जिसके बाद उसने घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है. बीयर में छिपकली निकलने के बाद सचिन को दुकान से कोई मदद नहीं मिली, जिसके बाद उसने आबकारी विभाग और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. ये मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि अगर ग्राहक छिपकली डूबी बीयर पी जाता, तो इसके भयानक परिणाम हो सकते थे.

शराब की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

घटना के बाद सचिन विश्वकर्मा के साथ स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से तत्काल इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेची जाती है और शराब दुकान के कर्मचारी मनमर्जी के साथ-साथ ग्राहकों से जमकर बदतमीजी करते हैं. वहीं बीयर में छिपकली निकलने की इस घटना से बीयर और अन्य तरह की शराबों की गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

Read more -

शराब पीने के 6 घंटे बाद भी ये दवा खाई तो लिवर सिरोसिस होना तय, अब होम्योपैथी इलाज को मिली मान्यता

आबकारी विभाग का क्या है कहना?

इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी अंशुमन चढ़ार ने कहा, '' मेरे पास किसी ग्राहक द्वारा सीधे तौर पर तो ऐस शिकायत नहीं आई है पर पत्रकार बंधुओं से इस मामले का पता चला है. ऐस वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छिपकली ग्लास में दिख रही है. जांच कराई जा रही है कि छिपकली अगर बॉटल में थी तो कैसे आई.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details