बैतूल। भीमपुर ब्लॉक के भवानीपुर गांव में एक महिला को प्रसव के बाद भीमपुर शासकीय अस्पताल ले जाने के लिए खटिया पर 7 किलोमीटर तक पैदल ले जाना पड़ा. यह तस्वीर भाजपा सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रही है. जिले से पांच विधायक और एक सासंद होने से के बावजूद क्षेत्र के विकास की ये स्थिति है.
महिला ने गांव में ही दो बच्चों को दिया जन्म
बैतूल के भीमपुर ब्लॉक के चिल्लौर के पास भवानीपुर ग्राम में प्रसव के दौरान सोनाए बाई नामक महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया. भारी बारिश के चलते सभी रास्ते बंद हो गए थे. जिस कारण गांव की महिलाओं ने मिलकर घर पर ही उसका प्रसव कराया. महिला और उसके नवजात शिशुओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाने का प्रयास किया गया, लेकिन गांव तक पक्की सड़क न होने के कारण एंबुलेंस वहां नहीं पहुंच सकी.
महिला को जिला अस्पताल किया रेफर
अंततः ग्रामीणों ने लकड़ियों और खटिया की सहायता से महिला को कंधे पर उठाकर 7 किलोमीटर पैदल चलकर चिल्लौर पहुंचे. जहां उसे एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई. भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद महिला को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.