बैतूल:मध्य प्रदेश में मॉनसून का कहर अभी भी कई जिलों में देखने मिल रहा है. लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले, तालाब और डैम फुल हैं. कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया. ऐसे में प्रशासन बार-बार लोगों से उफान पर आए नदी-नालों को पार न करने की अपील कर रहा है. बैतूल जिले में दो दिन से बारिश का सिलसिला जारी है. क्षेत्र में तेज बारिश होने से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. इसी बीच क्षेत्र में एक युवक नदी में बह गया. जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
उफनती नदी पार करते समय हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि नदी पार करते समय एक युवक के बाढ़ में बह जाने की खबर समाने आई है. जानकारी मिलने पर पटवारी मौके पर पहुंचे है. प्रत्यक्षदर्शी राज साहू ने बताया कि 'आमला थाना क्षेत्र के सोनलताई की बेल नदी पार करते समय इंद्रजीत परमार बाढ़ में बह गया था. उफनाती नदी को पार करते समय यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युवक सोनतलाई का रहने वाला है. बाढ़ में बहा युवक जम्बाडा बाजार में अपने दोस्तों के साथ बाइक से गया था.
यहां पढ़ें... |