मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में बारिश बनी मासूम की मौत की वजह, 500 मीटर दूर नाले में मिला शव

बैतूल में हुई बारिश की वजह से 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही विधायक जिला अस्पताल पहुंचे.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

BETUL POLICE RESCUE BOY DEAD BODY
पानी के तेज बहाव में बच्चा नाली में बहा (ETV Bharat)

बैतूल: जिले में रविवार की दोपहर के बाद अचानक हुई मूसलाधार बारिश से हर तरफ पानी पानी हो गया. बारिश की वजह से नदी नालों में अचानक उफान आ गई. नाले में आए उफान में बैतूल के आजाद वार्ड निवासी 4 साल का मासूम बच्चा दूर तक बह गया. जिससे बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे का नाम आमिर बताया जा रहा है. बता दें कि बच्चा घर के सामने की नाली में पैर फिसलने के चलते गिर पड़ा था. नाली के पानी की बहाव इतना तेज था कि बच्चा दूर तक बहता चला गया.

नाली में बहने से बच्चे की मौत

घटना की सूचना मिलते ही आस पास के लोगों ने नाली तोड़नी शुरू कर दी थी. साथ ही कोतवाली और नगरपालिका को सूचना भी दे दी थी. वहीं लोग नाली को तोड़ कर बच्चे की तलाश कर रहे थे. इसी बीच नगरपालिका सीएमओ जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंच गए. वहीं मौके पर कोतवाली से पुलिस बल भी पहुंच गया था. जेसीबी की मदद से नाली की खुदाई की गई. जिसके बाद पुलिस के एक दल ने बच्चे को नाली में ढूंढना शुरू कर दिया. पुलिस को बच्चे का शव से करीब 500 मीटर की दूरी पर नाले में मिला. जिसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

500 मीटर दूर नाले में मिला शव (ETV Bharat)

नाले में मिला बच्चे का शव

कोतवाली टीआई देवकरण डेहरिया ने बताया कि "रविवार को अचानक हुई तेज बारिश से नदी नालों में उफान आ गया. वहीं घर के पास आमिर खेलते खेलते नाली में गिर गया था और बारिश के तेज बहाव में बहते हुए बच्चा दूर तक निकल गया था. कम्पनी गार्डन के आगे नाले में बच्चे का शव मिला. जिसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है."

यहां पढ़ें...

समुद्र में बन रहा नया चक्रवात, अचानक मौसम ने ले लिया यू टर्न, यहां होगी बारिश

बन रहे थे हैवी ड्राइवर, लाख मना करने पर भी नहीं माने, बाइक सहित बहे 2 युवक

रुई धुनाई और कताई का काम करता है परिवार

आमिर के पिता आरिफ उर्फ लल्लू रुई धुनाई और कताई का काम करते है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वारदात की सूचना लगते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं बच्चे की मौत की खबर सुनते ही बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे, कांग्रेस प्रदेश सचिव समीर खान जिला अस्पताल पहुंचे. बच्चे के परिवार वालों से मिलकर ढांढस बंधाया. साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details