बैतूल।घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वार्डों में सफाई नहीं होने, वार्डों की स्ट्रीट लाइट खराब होने, नल में पानी नहीं आने जैसी फर्जी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई जा रही हैं. फर्जी शिकायतों की संख्या 150 से ज्यादा बताई जा रही है. नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के वार्ड क्रमांक 7 में नल जल योजना चालू नहीं है. इसके बावजूद नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी अंकुर तेलकर द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई. बाद में इस शिकायत का निराकरण भी कर दिया गया.
फर्जी शिकायत करने में अफसर भी पीछे नहीं
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के वरिष्ठ अधिकारी सहायक ग्रेड 2 नारायण राव घोरे ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई कि वार्ड क्रमांक 5 में पिछले 8 दिन से नाली की सफाई नहीं हो रही है. इस संदर्भ में जब सहायक 3 कर्मचारी अंकुर तेलकर से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा "सीएमओ साहब का दबाव रहता है. इसलिए सिर्फ एक ही झूठी शिकायत की थी." नगर परिषद के बिजली शाखा के कर्मचारी राहुल द्वारा स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई और बाद में स्ट्रीट लाइट का सुधार कर से हेल्पलाइन बंद कर ली गई.
ALSO READ: |