मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में जादू टोने के शक में महिला और बुजुर्ग की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - Betul Double Murder Case

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में जादू-टोने के शक में दो लोगों की हत्या का आरोप है. पुलिस ने दो अलग मामलों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिले में जादू टोने के शक में हत्या के मामले अलग-अलग क्षेत्र से सामने आए हैं.

BETUL DOUBLE MURDER CASE
बैतूल में जादू टोने के शक में महिला और बुजुर्ग की हत्या (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 1:15 PM IST

बैतूल: जिले के मोहदा थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय महिला और मुलताई थाना क्षेत्र में 56 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जादू-टोने के शक में दो लोगों की हत्या के शक पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

मोहदा थाना प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि 'मोहदा थाना क्षेत्र के वनग्राम बेहड़ा के जंगल में एक महिला का खून से सना शव पड़ा हुआ है. जिसकी किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही थाना मोहदा पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका का शव सागौन वृक्षारोपण माचना बर्रा के जंगल बेहड़ा में पड़ा मिला. थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों से पूछताछ करने पर दोनों मृतकों की पहचान की. मृतका के पति की रिपोर्ट पर थाना मोहदा में अपराध क्रमांक 147/2024, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई.

धारदार हथियार के पाए गए घाव

प्रभारी सीन ऑफ क्राइम, निरीक्षक आबिद अंसारी, और उनकी टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. मृतका के गाल, गर्दन और सीने पर धारदार हथियार के 4-5 गहरे घाव पाए गए. वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के लिए विधिवत फोटोग्राफी कराई गई. विवेचना के दौरान फरियादी और आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई.

जादू-टोना करने का था संदेह

पुलिस के मुताबिक मृतका का पूर्व में गांव के ही प्रीतम बैठेकर से विवाद हुआ था. इस संदेह के आधार पर प्रीतम बैठेकर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई. संदेही प्रीतम बैठेकर उम्र 28 वर्ष ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसे शक था कि सावित्री उस पर जादू टोना करती थी. इसी शक के चलते उसने बकरी चराते समय कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े बरामद किए गए.

जादू-टोना के संदेह में मारपीट

जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम मोरण्ड निवासी 4 सितंबर को अपने गांव के हाट बाजार गए थे. अस्पताल के पास पड़ोस में रहने वाले करन कवड़े ने रिंगू पर जादू-टोना की शंका और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौच करते हुए सिर पर मुक्कों से हमला किया. हमले के कारण रिंगू धुर्वे मौके पर बेहोश हो गए.

यहां पढ़ें...

आधी रात को चल रहा था तंत्र-मंत्र, लड़की को दफनाने की हो रही थी बातें, दहशत में ग्रामीण

युवक को पड़ोसी महिलाओं पर था काले जादू का शक, कुल्हाड़ी और हंसिया से कर दिया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

आठनेर अस्पताल लेकर गया बेटा

घटना की जानकारी मिलने पर उनके पुत्र श्यामराव धुर्वे उन्हें घर लेकर गए और बाद में आठनेर अस्पताल व जिला चिकित्सालय बैतूल में इलाज के लिए ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर रिंगू को हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया. फरियादी श्यामराव (उम्र 30 वर्ष) की रिपोर्ट पर थाना मुलताई में अपराध दर्ज किया गया. इलाज के दौरान रिंगू की सिर में गंभीर चोटों के कारण 11 सितंबर को मौत हो गई. भोपाल से प्राप्त मर्ग डायरी और पीएम रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में हत्या से संबंधित धारा जोड़ी गई. आरोपी करन कवडे (उम्र 24 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details