मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 महीने बाद महिला के पेट से निकला बड़ा कपड़ा, डिलीवरी में लापरवाही का सच बैतूल में दिखा - doctors Towel left woman stomach - DOCTORS TOWEL LEFT WOMAN STOMACH

बैतूल से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने तीन महीने पहले डिलीवरी के दौरान महिला के पेट में टॉवेल छोड़ दिया. जिसके बाद से महिला असहनीय दर्द से गुजर रही थी. जब एक निजी अस्पताल में जांच कराई गई तब मामले का खुलासा हुआ.

doctors Towel left woman stomach
डॉक्टरों ने महिला के पेट में छोड़ा टॉवेल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 8:39 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 11:30 AM IST

बैतूल: बैतूल के जिला अस्पताल में डॉक्टरों का नया कारनामा सामने आया है. तीन महीने पहले यहां एक महिला का प्रसव सिजेरियन से कराया गया था. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने पूरा टॉवल महिला की आंत में छोड़ दिया. पिछले तीन महीने से महिला असहनीय दर्द से तड़पती रही और आखिरकार एक निजी अस्पताल में जांच कराई. निजी अस्पताल के सर्जन ने ऑपरेशन करके महिला की आंत से टॉवल बाहर निकाला है. महिला की आंतों को भी नुकसान हुआ है. मामला उजागर होने के बाद अब कलेक्टर ने जांच और सख्त एक्शन के आदेश दिए हैं.

महिला के पेट से निकला टॉवेल (ETV Bharat)

तीन महीने से असहनीय दर्द से गुजर रही थी महिला
बैतूल के निजी अस्पताल में भर्ती आमला निवासी गायत्री राउत की हालत अब स्थित है. लेकिन पिछले तीन महीनों से उसने असहनीय दर्द सहन किया. गायत्री की इस हालत के जिम्मेदार हैं जिला अस्पताल के सर्जन. जिन्होंने तीन महीने पहले यानी जून में गायत्री का प्रसव जिला अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन से कराया था. डॉक्टर ऑपरेशन के बाद टॉवल का टुकड़ा गायत्री की आंतों से निकालना भूल गए थे. जिससे इंफेक्शन और दर्द से गायत्री लगभग मौत की कगार तक पहुंच चुकी थी.

Also Read:

पेट से निकली 2 फीट लंबी लौकी, सर्जरी कर रहे डॉक्टर अचंभे में आखिर पेट में कैसे पहुंची

बुरहानपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर्स का कमाल, बुजुर्ग महिला की जान बचाई, पेट से निकाला साढ़े 7 किलो ट्यूमर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की जांच की बात
गायत्री का पति और पिता मजदूरी करके गुजर बसर करते हैं. बेटी को बचाने के लिए गायत्री के पिता ने कर्ज लेकर निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन करवाया. ऑपरेशन के बाद जो खुलासा हुआ उससे गायत्री के परिजन सदमे में हैं और दोषियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं. गायत्री की आँत से कपड़ा निकलने की खबर जिला प्रशासन तक पहुंच चुकी है. कलेक्टर ने इस गम्भीर लापरवाही के लिए स्वास्थ्य अमले को जमकर लताड़ लगाई है और जांच के आदेश दिए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रविकांत उइके का कहना है कि, ''जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला के पेट में कपड़ा छोड़ने की बात उनके संज्ञान में आई है. इस मामले में जांच करेंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : Sep 19, 2024, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details