बैतूल।मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया "प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के समय 50 प्रतिशत कमीशन चलता था और अब ये 60 प्रतिशत हो गया है. बीजेपी से सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि बीजेपी फिर से केंद्र की सत्ता में आई तो संविधान में बदलाव किया जाएगा. आदिवासी व दलितों के हक छीने जाएंगे. हालांकि जनता बीजेपी के मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी. इस बार इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा."
बैतूल लोकसभा सीट से रामू टेकाम ने भरा नामांकन
लोकसभा चुनाव के लिए बैतूल सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रामू टेकाम ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद कांग्रेस ने चुनावी सभा का आयोजन किया. साथ ही बैतूल शहर में रैली निकालकर रामू टेकाम के समर्थन में प्रचार किया. चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विवेक तन्खा, अरुण यादव सहित प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह मौजूद रहे. इस मौके पर जीतू पटवारी ने कहा "मुख्यमंत्री के पास छिंदवाड़ा में एक व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आया तो उससे सीएम कहा कि छिंदवाड़ा में हमारा न सांसद है और न ही विधायक है तो काम कैसे होगा भैया."
ALSO READ : |