मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा से चुनाव कराकर लौट रही जवानों से भरी बस खाई में पलटी, ट्रक ने मारी थी टक्कर - Bus carrying policemans overturned - BUS CARRYING POLICEMANS OVERTURNED

बरेठा घाट के पास हुए इस हादसे में 34 जवान घायल हो गए, जिसमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ये पूरा हादसा हुआ है.

BUS CARRYING POLICEMANS OVERTURNED
चुनाव कराकर वापस लौट रही पुलिसकर्मियों की बस हादसे का शिकार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 9:20 AM IST

Updated : Apr 20, 2024, 9:28 AM IST

चुनाव कराकर वापस लौट रही पुलिसकर्मियों की बस हादसे का शिकार

बैतूल. जिले की शाहपुर तहसील में बरेठा घाट के पास शनिवार सुबह भीषण हादसा हो गया. यहां छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव कराकर वापस लौट रही होमगार्ड, पुलिसकर्मियों की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस पलट कर खाई में गिर गई. इससे बस में सवार करीब 34 होमगार्ड व पुलिसकर्मी घायल हो गए और 8 की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

चुनाव कराकर वापस लौट रही पुलिसकर्मियों की बस हादसे का शिकार

बरेठा घाट के पास हुआ हादसा

शाहपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव कराने के बाद 34 होमगार्ड और 6 पुलिसकर्मियों को लेकर बस राजगढ़ जिला जा रही थी. इसी दौरान शाहपुर थाने के बरेठा घाट के पास बस को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस पलटी खाकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी.

Read more -

एयर कंडीशनर में धमाके ने मचाई तबाही, ग्वालियर मैरिज गार्डन में ऐसे लगी थी भीषण आग, काबू पाने में लगे 40 टैंकर

रायसेन जिले के गैरतगंज में भीषण रोड एक्सीडेंट, बाइक की आमने-सामने भिड़ंत से आग लगी, 3 युवक जिंदा जले

बैतूल एसडीओपी ने कहा-

बैतूल एसडीओपी शालिनी परते ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ' घटना सुबह सवा चार बजे की है, होमगार्ड और जिला पुलिस बल के जवानों से भरी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी है. हादसे में बस पलट गई और सड़क किनारे खाई में गिर गई. बस में 40 जवान सवार थे, जिसमें से 8 गंभीर जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी घायलों का शाहपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जवान छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे.'

Last Updated : Apr 20, 2024, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details