मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंडमान एक्सप्रेस में RPF को मिली लावारिस ट्राली, यात्रियों में मचा हड़कंप, खोलकर देखा तो दंग रह गई पुलिस - Betul Illegal liquor smuggling - BETUL ILLEGAL LIQUOR SMUGGLING

बैतूल आरपीएफ पुलिस ने अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध शराब जब्त की है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए शराब की कीमत 85 हजार से अधिक है. पुलिस को जांच के दौरान ट्रेन के सीट के नीचे लावारिस हालत में ट्रॉली बैग मिला, जिसे खोलकर देखा तो भारी मात्रा में शराब की बोतलें पाई गई.

Huge quantity of illicit liquor seized from Andaman Express train
अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 10:16 PM IST

बैतुल। आरपीएफ पुलिस ने अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी है. मौके से शराब तस्कर फरार हो गए. पकड़े गए अवैध शराब को आमला लाया गया और आबकारी विभाग को सौंप दिया गया है. वहीं, शराब की कुल कीमत करीब 85 हजार से अधिक बताया जा रहा है. आरपीएफ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लावारिस ट्राली में मिली शराब

आरपीएफ थाना प्रभारी निरंजन सिंह ने बताया कि "वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और नागपुर मंडल के अधिकारी के निर्देश पर आरपीएफ टीम के अपराध खुफिया शाखा आमला के उपनिरिक्षक बदन सिंह मीणा, आरक्षक विकास कुमार, प्रधान आरक्षक अमित गोहे, आरक्षक गुड्डू कुमार ने चेंकिग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर S/6 में सीट के नीचे से लावारिस हालत में ट्राली बैग मिला.

संदिग्ध अवस्था में ट्राली मिलने की सूचना से ट्रेन में हड़कंप मच गया. आस पास के यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन सभी ने उस बैग को पहचानने से इंकार कर दिया. ट्राली को सीट के नीचे किसने रखा, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली. जांच टीम ने बैग खोलकर देखा तो बड़ी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई. वहीं, बताया जा रहा है कि शराब हरियाणा की और से लाई जा रही थी.

ये भी पढ़ें:

चलती ट्रेन में महिला को हुआ लेबर पेन, फिर देवदूत बनकर आई महिला सिपाही, फिल्मी अंदाज में करा दी डिलीवरी

अचानक घरों में घुसकर लोगों को काटने लगा रेलवे का मजदूर, भीषण गर्मी के कारण हुआ पागल

इंदौर से 40 ग्राम ड्रग्स जब्त

इंदौर क्राइम ब्रांच और मल्हारगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आदतन तस्कर मजहर खान को 40 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी बाजार में कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, आरोपी के पास से एक एक्टिवा गाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर ली है. अधिकारियों का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी मजहर पुराना ड्रग्स तस्कर है, जिस पर ड्रग तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी मजहर की संपत्तियों की भी सूची बना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details