मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पाथाखेड़ा की कोयला खदान के आसपास तेंदुओं का मूवमेंट, दहशत के साय में जी रहे ग्रामीण, वन विभाग का अलर्ट - Leopard Movement in Betul

बैतूल के पाथाखेड़ा की कोयला खदान पास तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया. ग्रामीण भी दहशत के साय में जी रहे हैं. इधर वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, साथ ही रात के वक्त घर से न निकलने की सलाह दी है.

LEOPARD MOVEMENT IN BETUL
बैतूल में तेंदुओं का मूवमेंट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 8:33 AM IST

बैतूल।जिले के पाथाखेड़ा की कोयला खदान के आसपास तेंदुओं का मूवमेंट बना हुआ है. कर्मचारियों ने एक तेंदुए का वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वन विभाग द्वारा तेंदुओं के मूवमेंट के बाद क्षेत्र में मुनादी कर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. पर्यावरणविद आदिल खान ने बताया कि, ''पाथाखेड़ा की कोयला खदान के आसपास 3 तेंदुओं का मूवमेंट बना हुआ है. कोयला खदान में काम करने जा रहे कर्मचारी एवं अधिकारियों ने कोयला खदान जाने के रास्ते में एक तेंदुए को बैठा हुआ देखा. कर्मचारियों ने इसका वीडियो भी बनाया है.''

पाथाखेड़ा की कोयला खदान के पास तेंदुओं का मूवमेंट (ETV BHARAT)

विचरण करते दिखे तीन तेंदुए
पर्यावरणविद एवं सतपुड़ा बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन सोसायटी के अध्यक्ष आदिल खान को जानकारी मिली तो‌ उन्होंने पाथाखेड़ा की खदान में काम करने वाले कर्मचारियों से जानकारी जुटाई और वीडियो इसी स्थान का है या नहीं इसकी पुष्टि के लिए वो भी मौका स्थल पर पहुंचे. जहां उन्हें थोड़ा खोजने के बाद वो स्थान भी मिल गया जहां तेंदुआ बैठा हुआ था. जंगल में खदान कर्मचारियों द्वारा तीन तेंदुओं को विचरण करते देखा गया है, जिनमें से एक का वीडियो भी सामने आया है.

Also Read:

बारिश के मौसम में शहरों की तरफ नहीं आते तेंदुए, वन अधिकारी ने बताई ये वजह - Leopard Movement Reduces in Rains

एनटीपीसी कॉलेज कैंपस में दिखाई दिए तेंदुए के कई शावक, लोगों में भय का माहौल - Shivpuri cub in NTPC College Campus

शिवपुरी में मंदिर के पास दहाड़ से डरे ग्रामीण, टॉर्च में तेंदुआ देख जान बचाकर भागे

पाथाखेड़ा के आसपास घना जंगल
तवा टू खदान वाला जंगल सारनी रेंज से लगा हुआ है, लेकिन रामपुर भतोड़ी कार्पोरेशन के क्षेत्र में आता है. जहां तेंदुआ देखा गया वहां जंगल में बड़े पैमाने पर अवैध कटाई होती आई है. ऐसे में वन विभाग को आवश्यकता है कि कार्पोरेशन के जंगलों में मौजूद वन्यप्राणियों के रहवास को सुरक्षित करने के लिए व्यवस्था बनाई जाए. सारनी एवं पाथाखेड़ा के आसपास घना जंगल मौजूद है. सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व एवं सतपुड़ा मेलघाट टाइगर कॉरिडोर भी सारनी एवं पाथाखेड़ा के पास ही मौजूद हैं, इसलिए यहां तेंदुए और बाघ का देखा जाना समान्य घटना है. उन्होंने सुझाव देते हुए बताया कि जो खदान कर्मचारी रात के समय अकेले टू व्हीलर से जाते हैं वे एक छोटा समूह बनाकर भी ड्यूटी करने जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details