बेतिया: बिहार के बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां मझौलिया पुलिस ने दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 4 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल, 3 फर्जी निकासी पर्ची और 36 हजार रुपए नकद बरामद किया है. गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया के रहने वाले हैं. बता दें कि बेतिया का जौकटिया गांव पूरे देश में साइबर अपराध के लिए जाना जाता है.
संदेह के आधार पर दबोचा:मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जौकटिया के रहने वाले दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया हैं. दोनों को अहवर शेख पंचायत स्थित सेंट्रल बैंक के पास से संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से फिनो बैंक, फेडरल बैंक, यूनियन बैंक एवं केनरा बैंक के एटीएम और 36 हजार रुपए नकद बरामद किए गए. दोनों की पहचान जौकटिया थाना क्षेत्र के इम्तियाज और साहिल के रूप में हुई हैं.