बेतियाःबिहार के बेतिया में मानपुर पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और चरस के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजा और चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान बेतिया के बानुछापर निवासी मुन्ना पटेल, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बन्हौरा गांव निवासी रामबाबू कुमार और अर्जुन कुमार के रूप में की गई है. उनके पास से दो, चार पहिया वाहन और तीन मोबाइल जब्त किये गये हैं.
कैसे पकड़ा गया: नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है. सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया. जिसमें मानपुर थानाध्यक्ष अजय चौधरी, एसआई सुधीर कुमार ठाकुर एवं यतिंद्र कुमार के साथ पुलिस बल को शामिल किया गया. टीम में शामिल पदाधिकारी सादे लिबास में मानपुर थाना क्षेत्र के हररदिया मोड़ पर नाका लगाए गये थे.
पुलिस की कार्रवाईः नरकटियागंज के एसडीपीओ ने बताया कि इसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी आई. पुलिस ने गाड़ी को रोका लेकिन वे रुके नहीं. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान में गाड़ी में रखा 69.61 किलोग्राम गाजा और 1 किलो चरस गाड़ी से मिला. पुलिस ने गाड़ी में सवार पर मुन्ना पटेल और रामबाबू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने कुछ दूरी पर एक कार में सवार अर्जुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
"मुन्ना और रामबाबू बोलेरो से चरस और गांजा ले जा रहे थे. अर्जुन, अपनी गाड़ी से आगे आगे चल रहा था और पुलिस का खतरा नहीं होने की सूचना मोबाइल पर दे रहा था. नेपाल के रास्ते चरस और गांजा लाया जा रहा था."- जयप्रकाश सिंह, DSP नरकटियागंज