बेतियाःबिहार के बेतियामें पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सिरीसिया थाना इलाके में छापेमारी कर एक आरा मिल संचालक के घर से बड़ी संख्या में हथियार और जिंदा कारतूस जब्त किये हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. बताया जाता है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सिरीसिया थाना इलाके के तुराहपटी सिरीसिया गांव में एक आरा मिल संचालक के घर छापा मारा और ये हथियार बरामद किये.
आलमारी में रखे थे हथियारः बताया जाता है कि पुलिस ने हरगुण कुमार त्रिपाठी के घर छापा मारा. घर की तलाशी के दौरान जब पुलिस ने एक बंद कमरे को खुलवाया और कमरे में रखी आलमारी की तलाशी ली तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गयीं. आलमारी से एक रिवॉल्वर, 1 एकनाली बंदूक और 1 रायफल के साथ-साथ कई अलग-अलग बोर के 53 जिंदा कारतूस जब्त किए. पुलिस ने सभी हथियार जब्त कर लिए और हरगुण कुमार त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.