उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चिड़ियाघर के बाड़े में भी अपना इलाका तय कर रहे टाइगर, बंगाल टाइगर्स के चलते जू में हुआ ये बदलाव - DEHRADUN ZOO TIGER

देहरादून चिड़ियाघर में वन्यजीवों के दीदार के लिए लोगों की आमद बढ़ती जा रही है. जहां अब दो बंगाल टाइगर भी लाए गए हैं.

Dehradun zoo
देहरादून चिड़ियाघर (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 6 hours ago

देहरादून: देहरादून के चिड़ियाघर में लाए गए बंगाल टाइगर भले ही छोटे से बाड़े में बंद हों, लेकिन उनकी गतिविधियां अब भी जंगल के राजा जैसी ही है. ऐसी गतिविधियां ना केवल पर्यटकों बल्कि चिड़ियाघर प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को भी हैरान कर रही है. उधर चिड़ियाघर में नए मेहमान के आने के बाद जू प्रशासन ने टिकट की कीमतों में कुछ खास बदलाव भी किए हैं.

अपना इलाका तय कर रहे टाइगर:चिड़ियाघर में बंद दो टाइगर को D2 और D5 बाड़े में रखा गया है. क्योंकि यह दोनों ही नर टाइगर है इसलिए इन दोनों के आपसी संघर्ष की संभावना को देखते हुए इन्हें अलग-अलग रखा गया है. खास बात यह है कि इन्हें जिस बाड़े में रखा गया है, वहां ये दोनों टाइगर अपनी टेरिटरी यानी इलाका तय कर रहे हैं. खास बात यह है कि जंगल में जिस तरह से टाइगर अपने इलाके को निश्चित करते हैं, उसी तरह यहां भी छोटे से बाड़े में इनकी गतिविधियां दिखाई दे रही है. टाइगर पेड़ों पर, पत्थर और जमीन के साथ ही यहां लगे शीशे और लोहे की तारों पर भी यूरिन करते हुए अपने इलाके को चिन्हित कर रहे हैं. बाड़े के चारों तरफ घूम कर पेड़ों पर पंजों से निशाना बना रहे हैं. कुल मिलाकर बाड़े में रहकर भी यह दोनों टाइगर अपने इलाके को चिन्हित करने की गतिविधि को करते हुए देखे जा रहे हैं.

देहरादून चिड़ियाघर में इलाका तय कर रहे बंगाल टाइगर (Video-ETV Bharat)

वन्यजीवों के दीदार के लिए तीन गुना चुकानी होगी धनराशि:देहरादून चिड़ियाघर में वन्यजीवों को देखने के लिए अब पर्यटकों को तीन गुना ज्यादा कीमत चुकानी होगी. चिड़ियाघर प्रशासन ने शासन से अनुमोदन लेने के बाद चिड़ियाघर के टिकट को ₹100 प्रति व्यक्ति करने का फैसला लिया है. चिड़ियाघर में टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह यहां ले गए दो टाइगर हैं. जिनके आने के बाद अचानक चिड़ियाघर में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. टाइगर देखने के लिए यहां पर्यटक उमड़ रहे हैं तो चिड़ियाघर प्रशासन ने आमदनी बढ़ाने के लिए टिकटों के कीमतों को बढ़ा दिया है. इसके पीछे का तर्क यह भी है कि जहां एक तरफ कॉर्बेट में जाकर लोग हजारों रुपए खर्च कर टाइगर्स को देखने की इच्छा रख रहे हैं तो वहीं देहरादून चिड़ियाघर में मामूली बढ़ोतरी टाइगर को देखने के लिए जायज है.

टाइगर आने के बाद सिंगल टिकट की व्यवस्था:देहरादून चिड़ियाघर में तमाम वन्य जीवों को देखने के लिए अब तक ₹30 प्रति व्यक्ति टिकट था. चिड़ियाघर में मौजूद एक्वेरियम देखने के लिए अलग से ₹50 प्रति व्यक्ति देने पड़ते थे. जबकि यहां मौजूद कैक्टस पार्क देखने के लिए अतिरिक्त ₹10 का शुल्क देना होता था. इस तरह पूरे पार्क के भ्रमण के लिए₹90 प्रति व्यक्ति देने पड़ते थे. लेकिन अधिकतर लोग ₹30 के टिकट में ज्यादातर वन्य जीवों को देखना ही पसंद करते थे. जबकि दो टाइगर के चिड़ियाघर में आने के बाद अब सिंगल टिकट की व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रति व्यक्ति ₹100 पर्यटकों को देना होगा. इस तरह देखा जाए तो एक्वेरियम और कैक्टस पार्क छोड़कर बाकी सभी वन्यजीवों को देखने वाले लोगों को अब तीन गुना ज्यादा रुपए टिकट के लिए खर्च करने होंगे. हालांकि पूरे पार्क के रूप में देखें तो यह बढ़ोतरी केवल ₹10 की की गई है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details