झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जनवरी में मंईयां और सर्वजन लाभुकों पर होगी पैसों की बरसात, चंद दिनों के भीतर खातों में ट्रांसफर होंगे 3147 करोड़ रुपये - BENEFICIARIES OF MAIYAN YOJANA

जनवरी महीने में मंईयां योजना और सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों पर धन की बरसात होगी. 3143 करोड़ रुपए खातों ट्रांसफर किए जाएंगे.

BENEFICIARIES OF MAIYAN YOJANAt
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 3, 2025, 1:44 PM IST

रांचीः झारखंड में इन दिनों सिर्फ दो योजनाओं की चर्चा है. पहली है 'मंईयां सम्मान योजना' और दूसरी 'सर्वजन पेंशन योजना'. मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 साल से 50 साल तक की महिलाओं के खातों में प्रतिमाह 2,500 रु. के हिसाब से दिसंबर और जनवरी माह के कुल 5000 रु. ट्रांसफर किए जाने हैं.

6 जनवरी को रांची के नामकुम में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ऑनलाइन बटन दबाकर दिसंबर माह के पैसे ट्रांसफर करेंगे. इसके कुछ दिनों के भीतर जनवरी माह की किस्त भी जारी कर दी जाएगी. जबकि सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों के खातों में 1000 रु. ट्रांसफर किए जाएंगे.

दोनों योजनाओं के लाभुकों की संख्या

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की कुल संख्या 56 लाख 61 हजार है. जबकि सर्वजन पेंशन योजना के कुल लाभुक 31 लाख 67 हजार है. लिहाजा, मंईयां सम्मान मद में 2,500 रु प्रति लाभुक के हिसाब से प्रतिमाह कुल 1,415 करोड़ 25 लाख रु. ट्रांसफर किए जाने हैं. दिसंबर और जनवरी माह के हिसाब से कुल राशि 2,830 करोड़ 50 लाख रुपए हो जाती है.

वहीं सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों के खाते में 316 करोड़ 70 लाख रु. ट्रांसफर होने हैं. जनवरी माह में दोनों योजना मद में कुल 3,147 करोड़ 20 लाख रु. डीबीटी के जरिए लाभुकों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. इसकी कवायद शुरु हो चुकी है.

तीन जिलों में सबसे ज्यादा लाभुक

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की कुल संख्या 56 लाख 61 हजार है. अभी भी जिला स्तर पर बड़ी संख्या में आवेदन की स्क्रूटनी चल रही है. खास बात है कि इस योजना का लाभ लेने वालों में तीन जिले टॉप पर हैं. पहला है गिरिडीह, दूसरा रांची और तीसरा है धनबाद. गिरिडीह में लाभुकों की कुल संख्या 4.72 लाख है. जबकि रांची में 4.51 लाख और धनबाद में 4 लाख लाभुक हैं. लिहाजा, कुल लाभुकों की करीब 23.37 प्रतिशत हिस्सेदारी इन जिलों की है.

फिलहाल, दोनों योजनाओं के लाभुक बेसब्री से पैसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं सरकार भी अपने वादे पर खरा उतरने के लिए जोर शोर से कवायद में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को जनवरी में मिलेंगे 5000 रुपये, जानिए सरकार का क्या है प्लान

28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को मिलेंगे 2500 रुपये, सीएम हेमंत सोरेन जारी करेंगे राशि

सर्वजन पेंशन लंबित होने पर सियासत, बीजेपी ने कहा- युवाओं के बाद बुजुर्गों को छला, जेएमएम ने कहा- हर हाल में पूरा होगा कमिटमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details