बेमेतरा में स्कूल बेहाल, बच्चे लाचार, अब तो कुछ कीजिए सरकार - BAD EDUCATION SYSTEM IN BEMETARA
बेमेतरा जिले में बदहाल शिक्षा व्यवस्था से बच्चों का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है. जिले में स्कूली शिक्षा की हालत काफी दयनीय है. यहां न ही शिक्षक हैं और न ही शिक्षण की व्यवस्था. बारिश के चलते कहीं स्कूलों की छत टपक रही है तो कहीं पूरा स्कूल की जलमग्न है. इस वजह से बच्चों की पढ़ाई खराब तो हो ही रही है, साथ ही उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.
बदहाल स्कूलों से छात्र परेशान (ETV Bharat Chhattisgarh)
शिक्षकों की कमी को लेकर स्कूली छात्र ने खोला मोर्चा (ETV Bharat Chhattisgarh)
बेमेतरा : जिले में शिक्षण सत्र शुरु हुए माह भर भी नहीं बीता है और स्कूलों में मूलभूत समस्याएं सामने आने लगी हैं. जिले के अलग-अलग ब्लॉक के स्कूलों में कई तरह की समस्याएं देखने को मिल रही है. जिसके चलते स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. साथ ही बच्चों को कई तरह की परेशानी का सामना भी करना पड़ा रहा है. सोमवार को स्कूली बच्चे बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी समस्यों को दूर करने को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई है.
जिले के स्कूलों में समस्याओं का अंबार : बेमेतरा ब्लॉक के देवरबीजा स्थित प्राथमिक स्कूल में जलभराव होने की शिकायत मिली है. इस वजह से बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. वहीं दूसरा वाकया जिले के बेरला ब्लॉक के खम्हरिहा प्राथमिक शाला का है, जहां के बच्चे शाला भवन की शिकायत लेकर बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे. सभी छात्रों ने कलेक्टर से मुलाकात कर शाला भवन निर्माण कराने के लिए ज्ञापन सौंपा है.
नवागढ़ में छात्राओं ने किया चक्काजाम : नवागढ़ के राजीव गांधी चौक स्थित कन्या शाला में शिक्षकों की कमी है. यहां की छात्राओं ने अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की कमी को लेकर राजीव गांधी चौक में चक्काजाम कर दिया. जिसके बाद एसडीएम मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और शाला में शिक्षक की व्यवस्था करने का भरोसा दिया. तब जाकर मौके पर लगा चक्काजाम खुलवाया और आवागमन बहाल हुई.
स्कूलों में शिक्षकों का टोटा, पढ़ाई हो रही प्रभावित :जिले के सरकारी स्कूल सालों से शिक्षकों की कमी का दंश झेल रहे हैं. कई स्कूल ऐसे हैं, जहां एक ही शिक्षक के भरोसे है तो कई स्कूलों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी जैसे विषयों के शिक्षक नहीं होने की वजह से पढ़ाई प्रभावित हो रही है. लोगों ने कई बार शिक्षकों की मांग की, लेकिन अब तक शिक्षकों की भर्ती पर्याप्त संख्या में नहीं हो पाई है. जिसका सीधा असर स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर परता दिख रहा है.
बारिश से स्कूलों में हो रहा जलभराव :जिला के शासकीय भवनों के परिसर में निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है. पहले ही बारिश से शासन के तमाम दावों की पोल खुल गई है. वहीं अब स्कूल, अस्पताल जैसे संस्थानें सावन की पहली बारिश से जलमग्न हो गए हैं.
कलेक्टर ने व्यवस्था दुरुस्त करने दिए निर्देश :जिले के स्कूलों मेंजलभराव को लेकर बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा, "संबंधितों को जलभराव की स्थिति से निपटने, निकासी की व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं." वहीं खम्हरिया स्कूल के बच्चों की मांग पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे को मौके पर भेजा है और भवन निर्माण के लिए दिशा निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए खनिज न्यास से फंड जारी कर खम्हरिया में स्कूल भवन तैयार कराने का आश्वासन दिया है.