गया: बिहार विधानसभा उपचुनाव में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राजद को बड़ा झटका लगा है. राजद नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पत्र भेजकर इसकी सूचना दी. इस्तीफे को लेकर शीतल प्रसाद यादव ने कहा, कि उन्हें पार्टी में सम्मान नहीं दिया जा रहा था, इसलिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
कौन हैं शीतल यादवः राजद के पूर्व नेता शीतल यादव बेलागंज विधानसभा क्षेत्र की जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के देवर हैं. शीतल यादव ने बेलागंज उपचुनाव में मनोरमा देवी को सपोर्ट करने के संकेत दिये हैं. उन्होंने कहा कि हर कोई परिवार का साथ देना चाहता है. जदयू में शामिल होने के संबंध में अभी खुलकर कोई बात नहीं कही है. लेकिन, मनोरमा देवी को सपोर्ट करने की बात कह कर, उन्होंने जदयू में शामिल होने के संकेत दिए हैं.
"राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हूं. पार्टी में रहकर उपेक्षित महसूस कर रहा था. मुझे कोई पद नहीं दिया गया था. मेरे साथ दर्जनों की संख्या में आए जनप्रतिनिधियों को भी कोई पद नहीं दिया गया था. निश्चित तौर पर परिवार (मनोरमा देवी) के साथ हैं. हर कोई परिवार का साथ देना चाहता है, हमें भी इससे कोई परहेज नहीं है."- शीतल यादव, पूर्व राजद नेता