बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेलागंज उपचुनावः पीके ने मुस्लिम पूर्व प्रोफेसर को टिकट दिया तो राजद ने प्रो. समदानी को पार्टी में शामिल कराया - BELAGNJ BY ELECTION

बेलागंज में उपचुनाव होना है. पीके ने रिटायर मुस्लिम प्रोफेसर को उम्मीदवार बनाया है. राजद ने भी मुस्लिम प्रोफेसर को पार्टी में शामिल कराया.

Prof Samdani joined RJD.
प्रो समदानी राजद में शामिल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2024, 9:12 PM IST

गया: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का बिगुल फूंक चुका है. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होने हैं. इस बीच पार्टी में नेताओं को शामिल कराने का दौर जारी है. शनिवार को जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव की उपस्थिति में मिर्जा गालिब कॉलेज के रिटायर प्रोफेसर गोलाम समदानी का पार्टी में शामिल कराया. समदानी के शामिल होते ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी. चर्चा है कि राजद ने मुस्लिम वोट बैंक को एकजुट करने के लिए प्रो. समदानी को अपने साथ में लाया है.

मुस्लिम वोट बैंक पर नजरः दरअसल, जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव के पुत्र डॉ. विश्वनाथ यादव को बेलागंज से राजद का उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा है. इस बीच प्रशांत किशोर की पार्टी ने मिर्जा गालिब कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी. इसके बाद सांसद सुरेंद्र यादव ने विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम चेहरे के तौर पर पूर्व प्रिंसिपल को पेश करने की कोशिश की है. मिर्जा गालिब कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल, प्रोफेसर गुलाम समदानी सैकड़ों समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुए.

प्रो समदानी राजद में शामिल हुए. (ETV Bharat)

राजद उम्मीदवार का करेंगे समर्थनः गुलाम समदानी आज भी शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में ही स्थित समनानी गांव में मदरसा स्कूल सिलाई सेंटर चलते हैं, जहां पर मुफ्त शिक्षा दी जाती है. प्रोफेसर समदानी ने राजद उम्मीदवार का समर्थन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि राजद ने हमेशा जनता के हितों के लिए काम किया है. उनकी नीतियां विकास की दिशा में महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वो शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं, शिक्षा के क्षेत्र में ही समाज की सेवा करेंगे.

"मुझे पता नहीं कि वह (प्रोफेसर खिलाफत हुसैन) क्यों चुनाव लड़ रहे हैं. हमें भी प्रशांत किशोर की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए ऑफर आया था, पर मैंने मना कर दिया. हम शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं और शिक्षा के क्षेत्र में ही समाज सेवा करेंगे."- प्रोफेसर समदानी, राजद नेता

पार्टी मजबूत होगीः बेलागंज से राजद के टिकट पाने की उम्मीद संजोये बैठे विश्वनाथ यादव ने प्रोफेसर समदानी का स्वागत करते हुए कहा कि गुलाम समदानी जैसे शिक्षित और अनुभवी व्यक्तित्व का हमारे साथ आना हमारी ताकत को और बढ़ाएगा. यह हमारी नीतियों के प्रति जनता के विश्वास को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्राचार्य गुलाम समदानी हमारे अभिभावक हैं. इस अवसर पर उपस्थित सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा पूर्व प्राचार्य के आने से पार्टी मजबूत होगी.

इसे भी पढ़ेंःबेलागंज में प्रोफेसर और इमामगंज में डॉक्टर.. जन सुराज पार्टी के दो और उम्मीदवारों के नाम घोषित

इसे भी पढ़ेंःबेलागंज में त्रिकोणीय मुकाबला, राजद के गढ़ में जदयू और जन सुराज का क्या होगा? जानें समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details