बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में पैसा बांटते RJD नेता गिरफ्तार, दो लोग मौके से फरार

बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राजद नेता को पैसे बांटते गिरफ्तार किया गया है. वहीं मौके से दो लोग फरार हो गए. कल उपचुनाव होना है.

bihar Assembly By election
रुपए बांटते राजद नेता गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2024, 1:15 PM IST

गया: बिहार के गया जिला अंतर्गत बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव 13 नवंबर को होना है. चुनाव के ठीक एक दिन पहले रुपए बांंटते राजद के एक नेता को गिरफ्तार किया गया है. वह लोगों के बीच पैसे बांट रहे थे. लिफाफे में पैसे डालकर बांटा जा रहा था.

रुपए बांटते राजद नेता गिरफ्तार:गया के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में रुपए बांंटते राजद के एक नेता को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार राजद का नेता कोईरी बीघा गांव में लोगों के बीच घर-घर में जाकर रुपये बांट रहा था. राजद प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने के लिए रुपए बांटे जा रहे थे. इसका कुछ लोगों ने विरोध किया. वहीं पुलिस को सूचना दी गई.

"एफएसटी की टीम को बुलाया गया है. एक व्यक्ति गोविंद यादव को 20 लिफाफे के साथ पकड़ा गया है. 200-200 रुपए के लिफाफे हैं. इनके द्वारा वोट देने के लिए पैसे बांटे जा रहे थे. यह राजद के नेता हैं. मामले में कार्रवाई हो रही है. इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई को और बढ़ाया जाएगा."- आलोक रंजन, थानाध्यक्ष, मेन थाना

पैसा बांटते RJD नेता गिरफ्तार (ETV Bharat)

दो लोग मौके से भागे: सूचना मिलते ही मेन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तो दो लोग भाग निकले. बाइक से दोनों भाग निकले. वहीं एक व्यक्ति को मौके से पकड़ लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. उसके पास से 200-200 रुपए के 20 लिफाफे बरामद किए गए हैं.

गिरफ्तार शख्स है पंचायत अध्यक्ष: गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गोविंद यादव के रूप में हुई है, जो मकसूदपुर गांव का रहने वाला है. यह बेलागंज विधानसभा अंतर्गत कोरमत्थू पंचायत का पंचायत अध्यक्ष बताया जाता है. पुलिस यह जानकारी जुटा रही है, कि इसे रुपए बांटने के लिए किसने दिए, इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं. वही, गिरफ्तार राजद नेता ने बताया है, कि उसे सिर्फ साथ में लाया गया था. रुपए बांटने वाले दो अन्य लोग हैं.

"मकसूदपुर में गांव है. हम तीन लोग थे. प्रचार का समय खत्म हो गया है, मुझे नहीं पता था. वो लोग पैसा बांट रहे थे, हम सिर्फ उनके साथ थे."-गोविंद यादव, गिरफ्तार आरजेडी नेता

आरजेडी के विश्वनाथ सिंह मैदान में: जानकारी हो, कि 35 सालों से बेलागंज विधानसभा से जीतने वाले पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव के पुत्र विश्वनाथ सिंह राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार लड़ाई काफी टक्कर की मानी जा रही है. जदयू की प्रत्याशी के रूप में मनोरमा देवी हैं. वही, जनसुराज के प्रत्याशी के रूप में मोहम्मद अमजद हैं.

ये भी पढ़ें

'पीएम नरेंद्र मोदी को सात समुंदर पार फेंक देना है'.. बेलागंज में पुराने तेवर में दिखे लालू यादव

रामगढ़ में वोट बहिष्कार पर अड़े लोगों को मनाने पहुंचे प्रशांत किशोर, समस्या के समाधान की पहल

ABOUT THE AUTHOR

...view details