बहरोड़.जयपुर एसीबी टीम ने बहरोड़ सदर थानाधिकारी राजेश यादव व रीडर कांस्टेबल अजित यादव को आईफोन प्रो मैक्स रिश्वत में लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है. आरोपियों ने इसके साथ ही नकद 15 हजार रुपए भी मांग थे.
मामले को लेकर एसीबी के एएसपी संजीव सिहाग ने बताया कि परिवादी लक्सीवास बहरोड़ निवासी सुबेसिंह ने जयपुर एसीबी मुख्यालय में शिकायत दी थी कि बहरोड़ सदर थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया था. जिसमें थानाधिकारी की ओर से परिवादी से आईफोन प्रो मैक्स की मांग की थी. साथ ही 15 हजार रुपए मांगे जा रहे थे. ऐसा नहीं करने पर मामले में परिवादी को ही आरोपी बनाने की धमकी दी जा रही थी. ऐसे में एसीबी की टीम ने डमी आईफोन का उपयोग करते हुए थानाधिकारी व रीडर को ट्रैप किया गया.