राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ पुलिस ने नकबजनी मामले का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार - 4 accused arrested in Behror

बहरोड़ के कांकर दोपा गांव में एक महीने पहले हुए नकबजनी की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस संबंध में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

four theft accused arrested
नकबजनी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 6:31 PM IST

Updated : May 26, 2024, 11:01 PM IST

नकबजनी की वारदात में 4 को पकड़ा (ETV Bharat Behror)

बहरोड़.बहरोड़ के कांकर दोपा गांव में एक महीने पहले हुए नकबजनी मामले का सीटी पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस खुलासे में एक गहने खरीदने वाला सुनार भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

बहरोड़ डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि परिवादी मुकेश देवी निवासी कांकर दोपा ने मामला दर्ज कराया कि 28 अप्रैल की रात को अज्ञात चोर घर में रखे गहने नगदी ले गए. वारदात के दौरान उसका पूरा परिवार घर में सोया हुआ था. पुलिस ने मामले में रविवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी रोबिन पुत्र दयानंद यादव निवासी कांकर दोपा, धीरज पुत्र भरपूर सुनार बहरोड़, सोनू कोठारी पुत्र भागमल अहीर निवासी कांकर दोपा, नरेंद्र पुत्र कंवर सिंह यादव निवासी कांकर दोपा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के द्वारा सुनार को बेचे गए गहने सोने का हार, चांदी के कुंडल, कंठी, मंगलसूत्र बरामद किए गए है.

पढ़ें:नकबजनी मामले में दौसा पुलिस की कार्रवाई, 40 लाख के 160 मोबाइल बरामद

वारदात से पहले की रैकी: डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना के कुछ दिन बाद पीड़ित परिवार के घर में शादी थी. इसके लिए परिवार ने गहने बनवा रखे थे. मुख्य आरोपी रोबिन ने रेकी कर पूरी प्लानिंग की. आरोपियों ने चोरी रात के अंधेरे में की. चोरों ने चोरी किया सामान कम दाम में सुनार को बेच दिया था. डीएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने करीब 50 सीसीटीवी कैमरे को चेक किया. साथ ही डीएसटी, स्पेशल टीम ने अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग लोगों से पूछताछ की गई. मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

Last Updated : May 26, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details