बहरोड़: दिल्ली जयपुर हाइवे के शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर आबकारी थाने ने एक लग्जरी कार से सात पेटी अवैध शराब बरामद की है. आबकारी टीम ने कार भी जब्त कर ली. शाहजहांपुर आबकारी थाने के प्रभारी पूरण सिंह ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव को लेकर देर रात को शाहजहांपुर टोल पर नाके वाहनों की जांच का काम चल रहा था. दिल्ली से कोटपूतली की ओर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को रुकवाकर चेक किया तो उसमें हरियाणा मार्का की अवैध शराब की 7 पेटी पाई गई. इसकी अनुमानित कीमत करीब 80 हजार के करीब है. जांच में पाया गया कि शराब एक शादी समारोह के लिए लेकर जा रहे थे. गाड़ी को जब्त कर आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर किया गया.
आबकारी पुलिस ने बहरोड़ में अवैध शराब से भरी लग्जरी कार पकड़ी - ACTION OF BEHROR EXCISE DEPARTMENT
बहरोड़ आबकारी थाने ने शाहजहांपुर टोल प्लाजा के पास एक लग्जरी कार से सात पेटी अवैध शराब बरामद की है.
Published : Nov 11, 2024, 12:32 PM IST
कई साल बाद विभाग ने कार्रवाई की:आबकारी विभाग ने दिल्ली जयपुर हाइवे पर खूब तस्करी होती है. यहां वर्ष 2016 से पहले आबकारी विभाग की कार्रवाई खूब होती थी, लेकिन उसके बाद एक दो कार्रवाई को छोड़कर सब बंद हो गया, जबकि इस हाइवे से गोतस्करी, अवैध शराब की तस्करी, लकड़ी की तस्करी सहित अनेक अनैतिक गतिविधियां होती हैं. यह कार्रवाई आबकारी विभाग ने कई साल बाद की है. हालांकि विभाग के आबकारी थाने के प्रभारी पूरण सिंह ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें: पुलिस ने 25 किलो गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, पिकअप गाड़ी भी जब्त