बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में 16 जनवरी को एक महिला रेल इंजन के ऊपर चढ़ने का प्रयास करते समय हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गयी थी. वह गंभीर रूप से झुलस गयी थी. आज शनिवार 20 जनवरी को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी थी. महिला के शव को पहचान के लिए में मे रखा गया है.
क्या है मामलाः रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गढ़हरा यार्ड में रेल इंजन खड़ी थी. वहां एक महिला इंजन के ऊपर चढ़ने का प्रयास करने लगी. इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते और कुछ कर पाते, महिला हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी और नीचे गिर पड़ी. आरपीएफ के द्वारा इस घटना की जानकारी जीआरपी बरौनी को दी गई. जिसके पास जीआरपी थाने की पुलिस फौरन की मौके पर पहुंची. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
विक्षिप्त थी महिलाः जिस महिला की मौत हुई उसके बारे में बताया जाता है कि वह विक्षिप्त थी. कुछ लोगों ने बताया कि महिला कई दिनों से रेलवे के आसपास भटकती देखी गई थी. पुलिस ने बताया कि पहचान नहीं होने पर उसका दाह संस्कार कर दिया जाएगा. सदर अस्पताल में जब महिला का इलाज किया जा रहा था तब उसके पास ही भर्ती एक मरीज की परिजन शांति देवी ने बताया कि ट्रेन पर चढ़ने के कारण झुलसने की बात पुलिस कर्मियों ने बताई थी.