लखनऊ :नए वर्ष की शुरुआत के पहले दिन राजधानी लखनऊ के मंदिर गुरुद्वारा व धार्मिक स्थान पर श्रद्धालुओं और लोगों की भीड़ देखने को मिली. नए वर्ष की पहली सुबह भगवान का आशीर्वाद लेने और नए वर्ष को मंगलमय बनाने की कामना के साथ शुरू हुआ. गलन भरी ठंड भी लोगों के उत्साह को कम न कर पायी. कड़ाके की ठंड और शीत लहर के बीच भी सुबह-सुबह लोग मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे.
मनकामेश्वर मंदिर में लगी भक्तों की भीड़ :नए साल के पहले दिन राजधानी लखनऊ के प्राचीन मनकामेश्वर शिव मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली. बाबा के दर्शन के लिए लोग सुबह से ही पहुंच रहे और बम बम का नारा लगाते हुए सुबह 5:00 बजे से ही लोग कतारों में लग गए. डालीगंज गोमती पुल से लेकर मंदिर के मुख्य गेट तक लोगों की कतार सुबह से ही जुटने लगी थी.
हनुमान सेतु में बजरंगबली के दर्शन करने पहुंचे लोग : हनुमान सेतु में सुबह 5:00 बजे से लंबी कतार देखने को मिल रही. मंदिर कमेटी ने नए वर्ष के पहले दिन भीड़ को मैनेज करने के लिए मंदिर के दोनों तरफ रोड और ट्रैफिक का संचालन बेहतर करने के लिए रात से ही व्यवस्था कर दी थी.