दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जेल जाने से पहले केजरीवाल ने तय कर लिया था कौन बनेगा दिल्ली का सीएम: वीरेंद्र सचदेवा - BJP attack on AAP - BJP ATTACK ON AAP

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जेल जाने से पहले अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ कर दिया था.

वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 2, 2024, 8:24 PM IST

वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP पर निशाना साधा है. सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल जेल जाने से पहले अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ कर दिया था.

सचदेवा ने कहा कि बार-बार जनसमर्थन की बात करने वाली आम आदमी पार्टी पैसा खर्च करने के बावजूद रामलीला मैदान नहीं भर पाई. जब केजरीवाल जेल जा रहे थे तो जेल के बाहर सड़क पर 100 लोग उनके समर्थन में मौजूद नहीं थे. उन्होंने कहा कि एक कहावत है फंदा लगा कसने तो झूठ के गुब्बारे लगे फूटने. आम आदमी पार्टी के साथ आज यही स्थिति है.

उन्होंने कहा कि आप के विधायकों में सुनीता केजरीवाल के लिए स्वीकृति नहीं है. अतः केजरीवाल पार्टी के सभी महत्वपूर्ण नेताओं को संदेह के घेरे में डाल रहे हैं. आज आम आदमी पार्टी बौखलाई और घबराई हुई है. केजरीवाल ने ईडी के सामने अपने बयान में सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम लिया, जिससे दोनों काफी निराश हैं.

वहीं, दूसरी ओर वे मीडिया के सामने आकर खुद को पार्टी का वफादार बता रहे हैं, लेकिन उनके चेहरे की घबराहट और जुबान की लड़खाहट बहुत कुछ बता रही है. भाजपा न कोई ऑपरेशन लोटस चलाती है न चलाएगी, अगर आम आदमी पार्टी के नेता पार्टी छोड़ रहे है तो उसका कारण हैं खुद केजरीवाल. आम आदमी पार्टी के नेता सिर्फ झूठ बोलकर लोगों के अंदर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details