लखनऊ: भले ही भारतीय जनता पार्टी ने अभी टिकट वितरण शुरू किया हो मगर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की लखनऊ लोकसभा सीट से जोरदार तैयारी शुरू हो गई हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लखनऊ महानगर संचालन समिति की बैठक उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लोकसभा क्लस्टर प्रभारी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सह प्रभारी पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की मौजूदगी में हुई.
पूर्व महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा को लखनऊ लोकसभा का संयोजक का जिम्मा सौंपा गया है.जबकि अन्य विभिन्न 37 विभागों में संयोजकों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई. सुरेश खन्ना ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता है जिनके कठिन परिश्रम से भारतीय जनता पार्टी पिछले चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करती आई है और आगामी लोकसभा चुनाव में भी सभी को अपनी जिम्मेदारी के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ कार्य करते हुए भारी मतों से जीत हासिल करनी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशादर्शन में पूरा माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है.
कहा कि 2019 के चुनाव में भी समाजवादी और भाजपा गठबंधन के बावजूद हमने 51% मतो के साथ 64 सीट प्राप्त की थी. इस बार भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी सभी 80 सीटों पर विजय प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है लखनऊ लोकसभा में हमको पिछले जीत के अंतर को और बढाकर रिकार्ड मतों से जीत प्राप्त करनी है.