उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा टिकट बंटने से पहले राजनाथ सिंह के लिए भाजपा ने लखनऊ में शुरू की तैयारी - लोकसभा चुनाव

लोकसभा टिकट बंटने से पहले राजनाथ सिंह के लिए भाजपा ने लखनऊ में तैयारी शुरू कर दी है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 8:24 AM IST

लखनऊ: भले ही भारतीय जनता पार्टी ने अभी टिकट वितरण शुरू किया हो मगर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की लखनऊ लोकसभा सीट से जोरदार तैयारी शुरू हो गई हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लखनऊ महानगर संचालन समिति की बैठक उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लोकसभा क्लस्टर प्रभारी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सह प्रभारी पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की मौजूदगी में हुई.

पूर्व महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा को लखनऊ लोकसभा का संयोजक का जिम्मा सौंपा गया है.जबकि अन्य विभिन्न 37 विभागों में संयोजकों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई. सुरेश खन्ना ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता है जिनके कठिन परिश्रम से भारतीय जनता पार्टी पिछले चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करती आई है और आगामी लोकसभा चुनाव में भी सभी को अपनी जिम्मेदारी के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ कार्य करते हुए भारी मतों से जीत हासिल करनी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशादर्शन में पूरा माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है.


कहा कि 2019 के चुनाव में भी समाजवादी और भाजपा गठबंधन के बावजूद हमने 51% मतो के साथ 64 सीट प्राप्त की थी. इस बार भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी सभी 80 सीटों पर विजय प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है लखनऊ लोकसभा में हमको पिछले जीत के अंतर को और बढाकर रिकार्ड मतों से जीत प्राप्त करनी है.

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री चुनने का मन बना लिया है और उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर हम भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे. महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी सौंप दी गई जिम्मेदारी के अनुरूप कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दिए कार्यों की कार्य योजना तय करें और जन समर्थन जुटाने के लिए पूरी लगन से कार्य करें. लोकसभा संचालन समिति संयोजक मुकेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा स्तर पर भी संयोजक और संचालन समिति का गठन किया गया है और 29 फरवरी तक विधानसभा स्तर के कार्यालय भी खोले जाएंगे,

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि हलवासिया कोर्ट हजरतगंज में आयोजित चुनाव संचालन समिति बैठक में लखनऊ प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, प्रशांत सिंह अटल, सुधीर हलवासिया आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: सबसे पहले सपा ने जारी की 16 कैंडिडेट्स की लिस्ट, डिंपल यादव मैनपुरी से लडे़ंगी

ये भी पढे़ंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होटल संचालकों ने बढ़ाए रेट, डीएम ने सभी से मांगी प्राइज लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details