बीकानेर :सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए मुहूर्त बेहद अहम है. इसके निर्धारण के लिए पंचांग और ग्रहों की अनुकूलता पर विचार किया जाता है. हालांकि, शुभ दिन का विचार जन्म कुंडली के आधार पर किया जाता है, लेकिन कुछ दिन विशेष ऐसे भी होते हैं, जो सभी के लिए समान रूप से शुभ फल प्रदान करने वाले होते हैं. वहीं, गुरुवार यानी 24 अक्टूबर को दीपावली से पहले पुष्य नक्षत्र का महासंयोग बना है. इसका हमारे धर्म शास्त्रों में बड़ा महत्व है.
हमारे देश में खरीदारी के लिए मुहूर्त और त्योहार महत्वपूर्ण होते हैं. खासतौर से दीपावली को व्यापारिक लिहाज से सबसे बड़ा सीजन माना जाता है और इस समय बाजार में अच्छी ग्राहकी होती है. दीपावली से ठीक पहले गुरुवार को पुष्य नक्षत्र है और पुष्य नक्षत्र को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन खरीदारी करने का विशेष महत्व है. इस बार दीपावली से पहले 24 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र का संयोग बना है. यह हर तरह की खरीदारी के लिए सर्वोत्तम दिन माना जाता है.
इसे भी पढ़ें -जोधपुर में दीपावली के लिए दिव्यांग बच्चे तैयार कर रहे रंगीन दीपक, लोगों से की खरीदने की अपील
बन रहे कई योग :बीकानेर के ज्योतिषाचार्य कपिल जोशी कहते हैं कि पुष्य नक्षत्र पर कई राशियों का शुभ मिलन देखने को मिल रहा है. इसके चलते कई विशेष योग बन रहे हैं, जो की शुभ माने जाते हैं. उन्होंने बताया कि कर्क राशि में मंगल और चंद्रमा की युति से ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग होने से ये दिन महत्वपूर्ण है.