नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक 1 दिन पहले दिल्ली पुलिस के तीन सीनियर अफसरों का तबादला कर दिया गया है. ये सभी अफसर स्पेशल सीपी रैंक के हैं. इनके नाम है नुजहत हुसैन, रोबिन हिबू और अजय चौधरी. नुजहत हुसैन को स्पेशल सीपी विजिलेंस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ्टी डिविजन से तबादला कर स्पेशल सीपी EOW (economic offence wing) किया गया है.
वहीं, रोबिन हिबू को पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ्टी डिवीजन का स्पेशल सीपी बनाया गया है. पहले स्पेशल सीपी, आर्म्ड पुलिस डिविजन सेफ्टी डिवीजन थे. जबकि, अजय चौधरी को नई जिम्मेदारी के तहत आर्म्ड पुलिस डिवीजन के स्पेशल सीपी बनाया गया है. इससे पहले वे spuwac/spuner में स्पेशल सीपी थे. हालांकि, तबादले के बाद भी इस विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी अभी अजय चौधरी के पास ही रहेगी.
इससे पहले इसी साल जनवरी में सीनियर अधिकारी रैंक के कई अफसर का तबादला किया गया था. हालांकि, उस वक्त तबादले के पीछे कई अधिकारियों से गृह मंत्रालय की नाराजगी की बात भी सामने आई थी, लेकिन फिलहाल यह तबादला रूटीन में हुआ है. उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, विशेष पुलिस आयुक्त एसएस यादव को ट्रैफिक से आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू), एचजीएस धालीवाल को स्पेशल सेल से ट्रैफिक-जोन-दो, के जगदीशन को ट्रैफिक-जोन-एक, डाॅ. सागरप्रीत हुड्डा को लॉ एंड ऑर्डर, जोन-दो से ऑपरेशन, मधुप तिवारी को लॉ एंड ऑर्डर, जोन-दो, रविंद्र यादव को क्राइम से लॉ एंड ऑर्डर, जोन-एक, छाया शर्मा को ट्रेनिंग, वीरेंद्र चहल को लाइसेंसिंग, आरपी उपाध्याय को स्पेशल सेल और दीपेंद्र पाठक को सुरक्षा की कमान दी गई थी.