कोरबा:जिले में करतला के स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों पर मधुमक्खियों ने सोमवार सुबह हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले में 15 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षकों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. घटना के दौरान स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद स्कूल में खतरे को देखते हुए अन्य बच्चों को छुट्टी दे दी गई.
स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला:दरअसल, कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में सोमवार सुबह यह घटना घटी. स्कूल के बच्चे स्कूल के मैदान में खेल रहे थे. इसी दौरान स्कूल परिसर के अंदर मौजूद पीपल के पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते को किसी पक्षी ने छेड़ दिया. इसके बाद मधुमक्खियों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से बच्चों में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी होते ही विद्यालय के प्राचार्य त्रिलोक सिंह सहित अन्य शिक्षक मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल बच्चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला ले जाने का काम किया. सूचना पर बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए. फिलहाल बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.