गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले के कारीआम गणेशपुरी आश्रम में मंदिर घूमने गए ग्रामीण पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 108 और डायल 112 को दी. सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची. टीम ने चादर के सहारे किसी तरह ग्रामीण का रेस्क्यू किया. ग्रामीण को जिला अस्पताल लाया गया गया. हालांकि हालत गंभीर देखते हुए ग्रामीण को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया.
जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला जिले के गौरेला थाना क्षेत्र का है. यहां के कारीआम स्थित गणेशपुरी आश्रम में एक ग्रामीण मंदिर घूमने पहुंचा था. इस दौरान उस पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले के बाद ग्रामीण राजेन्द्र इधर-उधर भागता रहा. लोगों से मदद मांगी. उसकी चीख-पुकार सुन आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी डायल 112 और 108 संजीवनी एक्सप्रेस को दी.