आगरा :इरादतनगर कस्बा मंगलवार को नदी के पास मधुमक्खी के झुंड ने खेत जोत रहे किसान और ट्रैक्टर चालक पर हमला बोल दिया. इसके अलावा मधुमक्खी के झुंड ने किसान और दो अन्य को घायल कर दिया. आननफानन परिजन घायल किसान को लेकर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन किसान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं अन्य घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
बतााया जा रहा कि कस्बा इरादतनगर निवासी घमंडी लाल (65) पुत्र कंगला मंगलवार दोपहर में ट्रैक्टर से खेत की जुताई कराने गए थे. खेत पर चालक मनोज त्यागी ट्रैक्टर चला रहा था. खेत की जुताई लगभग पूरी हो चुकी थी. पास के खेत में किसान कन्हैया लाल भी काम कर रहे थे. तभी अचानक मधुमक्खियों का झुंड आ गया और किसान घमंडी लाल, कन्हैया लाल और ट्रैक्टर चालक मनोज त्यागी पर हमला बोल दिया. मधुक्खियों के हमले से तीनों शोर मचाने लगे. किसी तरह सभी भाग कर मधुमक्खियों से पीछा छुड़ाया.
मनोज त्यागी ने बताया कि मधुमक्खियों ने डंक डंक मार मार कर सभी को बुरी तरह जख्मी कर दिया था. इसके बाद खेत पर पहुंचे परिजन सभी को इलाज के लिए श्मसाबाद ले जा रहे थे. तभी रास्ते में घमंडी लाल ने दम तोड़ दिया. किसान घमंडी लाल की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं मनोज और कन्हैया को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.