चूरू.जिले के सरदारशहर में एक युवक-युवती की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. यहां से दोनों को बीकानरे रेफर किया गया, जहां युवती ने दम तोड़ दिया. वहीं, युवक का बीकानेर में इलाज चल रहा है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि युवक सहित 3 लोगों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, इसके बाद हत्या के इरादे से जहर खिला दिया. मामला 30 अप्रैल का बताया जा रहा है.
डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि मृतका के ताऊ से मामला दर्ज करवाया है. उसने बताया कि 18 साल की भतीजी B.Ed की छात्रा थी. वह प्रतिदिन सरदारशहर अपनी पढ़ाई के लिए आया करती थी. 30 अप्रैल को भी वो पढ़ाई के लिए सरदारशहर आई हुई थी. तभी एक व्यक्ति ने सूचना दी कि भतीजी राजकीय अस्पताल में भर्ती है. सूचना मिलते ही सरदारशहर के राजकीय अस्पताल पहुंचे तो भतीजी की हालत गंभीर थी. पुलिस ने बताया कि युवक ने जहर खुद खाया है या उसे खिलाया गया है, इसको लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है. युवक का इलाज चल रहा है. मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.