राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में 30 सालों बाद फिर नजर आए ऊदबिलाव, रामगढ़-विषधारी टाइगर रिजर्व में दिखी जलक्रीड़ा - 30 सालों बाद ऊदबिलाव नजर आया

बूंदी के रामगढ़-विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 30 सालों बाद ऊदबिलाव नजर आया है. बताया जाता है कि एक समय पर यहां सैंकड़ों की तादात में ऊदबिलाव हुआ करते थे.

Beaver seen in Bundi after 30 years
बूंदी में 30 सालों बाद फिर नजर आए ऊदबिलाव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 4:36 PM IST

बूंदी. जिले के रामगढ़-विषधारी टाइगर रिजर्व के वन्यजीवों की सूची में ऊदबिलाव जैसा दुर्लभ वन्यजीव भी जुड़ गया है. पूर्व में यह जीव चंबल नदी में कोटा बेराज की अपस्ट्रीम, जवाहर सागर बांध, गांधीसागर बांध व चित्तौड़गड़ के रावतभाटा क्षेत्र की नदियों में ही दिखाई देते थे.

अब 30 सालों बाद फिर से बूंदी जिले के केशोरायपाटन क्षेत्र की सारसला पंचायत के नोताड़ा-बीरज स्थान पर चंबल नदी में जामुनिया द्वीप पर इसकी उपस्थिति देखी गई है. बूंदी के पर्यावरण प्रेमी पृथ्वी सिंह राजावत ने सुबह इन दुर्लभ जलीय जीवों की गतिविधियों को देखा व ग्रामीणों से इनके संरक्षण पर चर्चा की.

पढ़ें:दुर्लभ वन्यजीव पैगोंलिन को बेचने यूट्यूब पर डाला वीडियो

नदी में नाव चलाने वाले व आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि करीब 30-32 साल पहले तक नदी में सैंकड़ों की तादात में ऊदबिलाव नजर आते थे, लेकिन धीरे-धीरे ये गायब हो गए. बूंदी जिले में इस उभयचर स्तनधारी वन्यजीव के मिलने से पर्यावरण प्रेमियों में उत्साह है. उम्मीद है कि इससे बूंदी आने वाले पर्यटक, बाघों के साथ-साथ इस दुर्लभ एवं फुर्तीले जीव को भी देख सकेंगे.

पर्यावरण प्रेमी राजावत के बताया कि नेवले जैसा दिखने वाला यह जीव पानी में काफी फुर्तीला व मछली का माहिर शिकारी होता है. जलस्रोतों पर बढ़ती अवैध गैर-वानिकी गतिविधयां व बढ़ते शहरीकरण से दूषित होती नदियों का असर जल में रहने वाले जीवों पर घातक सिद्ध होने लगा है. स्वच्छ व बहते जल में रहने वाले ऊदबिलाव, डाॅल्फिन, घड़ियाल, कछुए, मछलियां आदि जलीय जीवों व पनचीरा जैसे पक्षियों के आश्रय स्थल छिन्न-भिन्न होने लगे हैं. राज्य एवं केंद्र सरकार को समय रहते नदियों एवं परम्परागत नम भूमि वाले जल स्रोतों को फिर से अपने मूल स्वरूप में लाने के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे ताकि बची हुई जलीय जीवों की प्रजातियों का अस्तित्व बना रहे.

पढ़ें:वन्यजीव संरक्षण की मिसाल बना नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, भालू का कुनबा बढ़ा रहा शोभा

चंबल में अवैध शिकार व रेत निकासी पर लगे रोक:उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य का बूंदी जिले से लगता कोटा-बूंदी का क्षेत्र 16 मई, 2022 से रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में शामिल हो गया है. लेकिन अवैध रूप से जाल डालकर मछली पकड़ने तथा रेत निकासी पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है. ऊदबिलाव सहित अन्य जीवों के संरक्षण के लिए नदी क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश आवश्यक है. चंबल सेंचुरी के टाइगर रिजर्व में शामिल होने से अब यह संरक्षित क्षेत्र घोषित हो गया है. वन विभाग ने जामुनिया सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में चौकियां बनाने व संसाधन बढ़ाकर सुरक्षा बढ़ा दी है. उम्मीद है कि नदी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही गैर वानिकी गतिविधियों पर रोक लगेगी तथा ऊदबिलाव का कुनबा चंबल से होते हुए जिले की मेज, कुरेल व अन्य नदियों तक भी पहुंचेगा.

पढ़ें:वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी: चंबल नदी में छोड़े 27 घड़ियाल, संख्या बढ़कर हुई 2108

चंबल में बोट से होगी गश्त, बनेगा वॉच टावर:उपवन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेशक, रामगढ़-विषधारी टाइगर रिजर्व संजीव शर्मा के अनुसार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आने वाले चंबल नदी के इलाके में जल्दी ही बोट से गश्त की व्यवस्था की जाएगी. नदी पर वॉच टावर का निर्माण भी कराया जाएगा ताकि 24 घंटे निगरानी रखी जा सके. ऊदबिलाव सहित अन्य जीवों की सुरक्षा के लिए वनकर्मियों की नियमित गश्त जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details