शिमला:हिमाचल प्रदेश में लोग काफी लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. सोमवार को बर्फबारी के बाद हिमाचल में हुई बर्फबारी के बाद से स्थानीय लोगों और पर्यटकों के चेहरे खिल गए. बर्फबारी का लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया. बर्फबारी के बाद हिमाचल की वादियां बेहद खूबसूरत नजर आई. इस दौरान कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिली हैं.
सोमवार को हिमाचल के सभी पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई. हिमाचल के शिमला, कुल्लू, मनाली, चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, मंडी में बर्फबारी देखने को मिली है. बर्फबारी के बाद हिमाचल की वादियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली. बर्फबारी का ये नजारा बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था. पर्यटक इस बीच बर्फ के फाहों के बीच झूमते हुए नजर आए.
मंडी के शिकारी देवी में बर्फबारी के बाद खूबसूरत नजारा नजर आई. पूरी घाटी बर्फ के बाद चांदी की तरह चमक उठी. हर तरफ बर्फ की मोटी चादर नजर आ रही थी.
लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी के बाद खूबसूरत नजारा नजर आया. बर्फबारी के बाद लाहौल स्पीति में पारा शून्य से नीचे चला गया है.
बर्फबारी के बाद सड़कों पर गाड़ियों के पहिए थम गए, लेकिन पर्यटकों ने बर्फ के बीच मस्ती का कोई मौका नहीं छोड़ा. लोग सड़क बंद होने पर गाड़ियों से बाहर निकल गए और बर्फबारी का आनंद लिया.