हल्द्वानी: भीषण गर्मी के बीच जंगलों में वन्यजीवों के लिए पानी का संकट भी खड़ा हो गया है. ऐसे में जंगली जानवर जंगलों से निकाल पानी की तलाश में आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहे हैं, जिसके चलते मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ रही हैं.
बताया जा रहा है कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा के जंगल से पानी की तलाश में एक भालू हाईवे पार कर लालकुआं क्षेत्र के आबादी वाले इलाके में पहुंच गया. आधी रात को रिहायशी इलाके में भालू ने खूब उत्पात मचाया, जिससे लोग काफी डर गए थे. आबादी वाले क्षेत्र में उत्पात मचाने के बाद भालू एक फैक्ट्री में घुस गया था. फैक्ट्री में भालू को देखकर मजदूर काफी डर गए थे, जिस कारण मजदूरों में भगदड़ मच गई थी.